Hindi

हमास पर हमला, गाजा तबाह, इजराइल से इस देश ने तोड़े रिश्ते

Hindi

इजराइल से टूटा रिश्ता

इजरायल-हमास जंग के बीच लैटिन अमेरिकी देश बोलीविया ने इजरायल के साथ राजनयिक रिश्ते तोड़ने का ऐलान कर दिया है। गाजा में इजराइल के एक्शन के बाद बोलीविया ने ये कदम उठाया है।

Image credits: Pexels
Hindi

बोलीविया का क्या कहना है

गाजा पर इजराइली सेना के हमले से खफा गाजा के नागरिकों पर हमले को लेकर बोलीविया ने चिंता जताते हुए कहा कि इजरायल के हमले आक्रामक और असंगत हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

बोलीविया का ऐलान

बोलीविया ने सीजफायर की अपील करते हुए कहा कि वह गाजा के नागरिकों को मानवीय सहायता भेजेगा। वह गाजा की हरसंभव मदद करेगा।

Image credits: Pexels
Hindi

इजराइल से रिश्तों पर बोलीविया का रिएक्शन

बोलीविया के उप विदेश मंत्री फ्रेडी ममानी ने कहा, 'बोलीविया ने गाजा में हो रहे इजरायली सैन्य हमले की निंदा करते हुए इजरायल से राजनयिक संबंध तोड़ने का फैसला किया है'

Image credits: Pexels
Hindi

हमास के हमले पर बोलीविया का रिएक्शन

इजराइल पर हमास के अटैक पर बोलीविया ने चुप्पी साधी है। कार्यवाहक राष्ट्रपति और विदेश मंत्री मारिया नेला प्रादा ने इजराइल पर मानवता को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है।

Image credits: x twitter
Hindi

इजरायल का व्यवहार ठीक नहीं

बोलीविया की विदेश मंत्री का कहना है कि उनकी सरकार गाजा पट्टी में मानवीय सहायता मुहैया कराने वाले अंतरराष्ट्रीय नेताओं के साथ इजरायल के शत्रुतापूर्ण व्यवहार को भी खारिज कर रही है।'

Image credits: Pexels
Hindi

बोलीविया पहले भी तोड़ चुका है संबंध

गाजा पट्टी मामले को आधार बनाकर बोलीविया ने इससे पहले भी इजरायल से अपने सभी संबंध तोड़ लिए थे। करीब 10 साल तक दोनों के बीच कोई रिश्ता नहीं रहा लेकिन 2019 में दोबारा से करीब आए।

Image Credits: Pexels