World news

गाजा के अनाथ बच्चों को अपना ब्रेस्ट मिल्क देने वाली महिलाएं कौन हैं?

Image credits: Getty

इजराइल-हमास का युद्ध

इजराइल-हमास की युद्ध की शुरुआत 7 अक्टूबर को हुई। उसके बाद इजराइली सेना ने गाजा में जो तबाही मचाई, उसमें बड़ी संख्या में बच्चे अनाथ हो गए। इनमें कई न्यूबॉर्न हैं।

Image credits: Getty

गाजा के अनाथ बच्चों को स्तन का दूध

युद्ध के बीच अनाथ बच्चों की फ्रीडिंग का जिम्मा मैगन डेविड एडोम (MDA) नेशनल ह्यूमन मिल्क बैंक संभाल रहा है। छोटे बच्चों को ब्रेस्ट मिल्क उपलब्ध करवा रहा है।

Image credits: Getty

गाजा के बच्चों को ब्रेस्ट मिल्क

एमडीए उन बच्चों को ब्रेस्ट मिल्क उपलब्ध करवा रहा है, जिनकी मां मार दी गई हैं। या उन्हें अगवा कर लिया गया है या हमले में घायल हो गई हैं या सैन्य ड्यूटी पर बुला लिया गया है।

Image credits: Getty

कितनी महिलाएं दे रही ब्रेस्ट मिल्क

गाजा के बच्चों को ब्रेस्ट मिल्क देने के लिए 900 महिलाएं आगे आई हैं। 200 महिलाएं पहले ही अपना दूध दान दे चुकी हैं। बाकी आवेदन अलग-अलग चरणों में दूध दान करेंगी।

Image credits: Getty

कितना ब्रेस्ट मिल्क जुटाने का लक्ष्य

मिल्क बैंक की डायरेक्टर डॉ. शेरोन ब्रैन्सबर्ग जाबरी का कहना है कुछ हफ्तों की जरूरत को पूरा करने 1,000 लीटर और ब्रेस्ट मिल्क इकट्ठा करने और उन्हें सही तरह रखने की जरूरत होगी।

Image credits: Getty

कितना सुरक्षित ब्रेस्ट मिल्क

'टाइम्स ऑफ इजरायल' से ब्रैन्सबर्ग जाबरी ने कहा कि 'शिशुओं को सबसे सुरक्षित दूध उपलब्ध कराने 24 घंटे काम कर रहे हैं। ये दूध उच्चतम क्वालिटी के हैं और हर परीक्षण को पूरा करते हैं।'

Image credits: Getty

कहां की महिलाएं दे रही ब्रेस्ट मिल्क

MDA केवल इज़रायल से ही ब्रेस्ट मिल्क दान ले रहा है। संस्था एमडीए ह्यूमन मिल्क बैंक के अलावा विदेश या इज़रायल में दूसरे सोर्स से आने वाले दूध को स्तनपान न कराने की चेतावनी देता है।

Image credits: Getty