World news

दुश्मनों से इजरायल की रक्षा कर रहा ये एयर डिफेंस सिस्टम, जानें ताकत

हमास के खिलाफ जंग लड़ रहे इजरायल को एक साथ कई दुश्मनों का सामना करना पड़ रहा है। यमन के हौथी विद्रोहियों ने मिसाइल दागे, जिसे इजरायल के एरो एयर डिफेंस सिस्टम ने नष्ट कर दिया।

Image credits: IAF

दुश्मनों से बचा रहा एरो डिफेंस सिस्टम

एरो एयर डिफेंस सिस्टम इजरायल को उसके दुश्मनों से बचा रहा है। इसे इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज ने अमेरिकी कंपनियों की मदद से तैयार किया है।

Image credits: Twitter

बैलिस्टिक मिसाइलों को नष्ट करता है एरो डिफेंस सिस्टम

एरो एयर डिफेंस सिस्टम को मुख्य रूप से लंबी दूरी तक मार करने वाले बैलिस्टिक मिसाइलों को नष्ट करने के लिए तैयार किया गया है। यह क्रूज मिसाइलों को भी रोक सकता है।

Image credits: Twitter

2017 से तैनात है एरो 3 मिसाइल

2017 से इजरायल ने एरो एयर डिफेंस सिस्टम में सबसे लेटेस्ट मिसाइल एरो 3 को तैनात कर रखा है। यह वायुमंडल के बाहर जाकर बैलिस्टिक मिसाइल को नष्ट करता है।

Image credits: Twitter

वायुमंडल के बाहर बैलिस्टिक मिसाइल नष्ट करना जरूरी

वायुमंडल के बाहर बैलिस्टिक मिसाइल नष्ट करने की क्षमता बहुत मायने रखती है। न्यूक्लियर अटैक करने वाली मिसाइल को वायुमंडल के बाहर नष्ट करने से जमीन पर रेडिएशन आने का खतरा कम रहता है।

Image credits: Twitter

हाइपरसोनिक है एरो 3 मिसाइल

एरो 3 मिसाइल हाइपरसोनिक है। यह बहुत बड़े क्षेत्र को कवर करता है। इस एयर डिफेंस सिस्टम को रणनीतिक स्थलों और बड़ी आबादी वाले क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाता है।

Image credits: Twitter

ऐसी होती है एरो एयर डिफेंस सिस्टम की एक बैटरी

एरो एयर डिफेंस सिस्टम की एक बैटरी में ग्राउंड बेस्ड रडार, बैटल मैनेजमेंट सिस्टम, लॉन्चर और लॉन्च कंट्रोल सेंटर होता है।

Image credits: Twitter

एक लॉन्चर में रखे जाते हैं छह मिसाइल

एरो डिफेंस सिस्टम में दो तरह के मिसाइल एरो 3 और एरो 2 इस्तेमाल होते हैं। इसके एक लॉन्चर में छह मिसाइल रखने की जगह होती है।

Image credits: Twitter

2,400km है फ्लाईआउट रेंज

एरो डिफेंस सिस्टम का फ्लाईआउट रेंज 2,400km है। ट्रक पर लोड किए जाने के चलते इन्हें तेजी से एक जगह से दूसरे जगह ले जाया जा सकता है।

Image credits: IAF