World news

इजराइल के चक्रव्यूह में घिरा गाजा, अब हमास के बचने का सिर्फ एक रास्ता

Image credits: Getty

इस रास्ते से गाजा की मदद

इजराइल ने गाजा को चौतरफा घेर लिया है। गाजा पट्टी में हालात बद से बदतर हो गए हैं। गाजा की सीमा का एक हिस्सा जो इजरायल से नहीं लगता और मिस्र से जुड़ा है, यहीं से मानवीय मदद पहुंच रही

Image credits: Getty

रफाह क्रॉसिंग का महत्व

रफाह क्रॉसिंग नाम की इस सीमा से मानवीय सहायता तो पहुंचाने की कोशिश हो रही है। इजरायल के लिए भी इस सीमा का रणनीतिक महत्व है। इस युद्ध में इस सीमा की खूब चर्चा हो रही है।

Image credits: Getty

यहां इजराइल का दखल नहीं

रफाह क्रॉसिंग गाजा सीमा का वह हिस्सा है जो दुनिया से जुड़ा है। यहां इजराइल का दखल नहीं है। मिस्र से जुड़ी इस क्रॉसिंग के रास्ते ही विदेशी लोग, गंभीर घायलों को निकाला जा सकता है।

Image credits: Getty

क्या रफाह क्रॉसिंग गाजा के लिए खुला

रफाह क्रॉसिंग हमास आतंकियों के बाहर निकलने का दरवाजा भी हो सकता है। भले ही यहां इजराइल का दखल नहीं लेकिन गाजा या फिलिस्तीनियों के लिए भी खुला हुआ नहीं है।

Image credits: Getty

रफाह क्रॉसिंग का उपयोग क्या है

2007 में हमास के गाजा में वर्चस्व बढ़ने बाद क्रॉसिंग कभी कभी फिलिस्तीनियों के लिए खोली जाती रही। 2013 में मुस्लिम ब्रदरहुड समर्थित सरकार जाने के बाद आतंक से बचने मिस्र ने सील किया।

Image credits: Getty

मिस्र ने क्यों बद किया रफाह क्रॉसिंग

रफाह से जुड़े सनाई प्रायद्वीप में इस्लामिक उग्रवाद कंट्रोल करने मिस्र की नई सरकार ने 2013 में सील कर दिया था। मिस्र ने इसके नीचे से गाजा तक जाने वाली सुरंगों को भी नष्ट कर दिया था।

Image credits: Getty

रफाह क्रॉसिंग और मिस्र

इजरायल हमास युद्ध की वजह से यह सीमा एक बार फिर मिस्र के लिए राजनैतिक तौर पर संवेदनशील बन गई है। उस पर दबाव है कि गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने ये क्रॉसिंग खोल दे।

Image credits: Getty

रफाह क्रॉसिंग खुला या बंद

दबाव के बावजूद रफाह क्रॉसिंग अभी बंद है। हालांकि, कुछ सहायता जाने की इजाजत दी गई है। 1 नवंबर को इसी क्रॉसिंग से गाजा से विदेशी लोगों के साथ कुछ घायलों को निकाला गया था।

Image credits: Getty

इजराइल का इरादा क्या है

इजरायली सेना के लीक दस्तावेज के मुताबिक, उसका इरादा रफाह क्रॉसिंग से गाजा के लोगों को बाहर निकालकर उत्तरी गाजा के इलाके को खाली कराना है। ताकि लोग वहां से हट जाए।

Image credits: Getty