Hindi

हमास के आतंकियों के लिए काल है गाजा में उड़ रहा यह अमेरिकी ड्रोन

इजरायल और हमास के बीच चल रही लड़ाई के एक महीने होने को है। इजरायली सेना गाजा की जमीन पर है और हमास के आतंकियों का सफाया कर रही है। इस बीच उसे अमेरिका से महत्वपूर्ण मदद मिल रही है।

Hindi

अमेरिका इजरायल को दे रहा हमास की जानकारी

अमेरिका इजरायल को यमन से होने वाले मिसाइल हमले से बचाने के साथ ही गाजा में हमास के हरकत की खबर भी दे रहा है। उसने अपने ड्रोन को तैनात कर रखा है।

Image credits: Twitter
Hindi

गाजा पर उड़ान भर रहे अमेरिकी ड्रोन

अमेरिका ने स्वीकार किया है कि उसके बिना हथियार बाले निगरानी ड्रोन गाजा पर उड़ान भर रहे हैं। ये ड्रोन लगातार उड़ रहे हैं और हमास के आतंकियों की खबर इजरायल को दे रहे हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

इजरायल को हमास पर हमले में मिल रही मदद

अमेरिकी से मिल रही मदद से इजरायल को हमास के आतंकियों के ठिकाने और सुरंगों के नेटवर्क पर हमला करने में मदद मिल रही है। उसे पता चल रहा है कि कहां से आतंकी सुरंग से निलकते हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

पेंटागन ने कहा- गाजा पर उड़ रहे अमेरिकी ड्रोन

पेंटागन ने कहा है कि अमेरिका गाजा के ऊपर बिना हथियार वाले यूएवी उड़ा रहा है। अमेरिका इजरायल की सहायता कर रहा है ताकि वे अपने बंधकों को छुड़ा सके।

Image credits: Twitter
Hindi

MQ-9 रीपर्स भर रहे उड़ान

गाजा पर मुख्य रूप से अमेरिकी ड्रोन MQ-9 रीपर्स हमास के लिए काल बनकर उड़ान भर रहा है। रीपर ड्रोन से हवाई हमला भी किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल अफगानिस्तान में किया गया था।

Image credits: Twitter
Hindi

लगातार 20 घंटे उड़ता है MQ-9 रीपर

MQ-9 रीपर ड्रोन एक जगह पर एक बार में 20 घंटे से भी अधिक समय तक उड़ान भर सकता है। इस क्षमता के कारण मुख्य रूप से इसे निगरानी विमान के रूप में उपयोग किया जाता है।

Image credits: Twitter
Hindi

अमेरिकी सेना कर रही इजरायल की मदद

अमेरिकी सेना के एक अधिकारी ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया है कि हमारे ड्रोन इजरायली सेना को हमास के आतंकियों पर हमला करने में मदद दे रहे हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

अमेरिकी नौसेना ने USV से की फायरिंग

ड्रोन एक मात्र रिमोट कंट्रोल हथियार नहीं है जिसे अमेरिकी सेना इस क्षेत्र में इस्तेमाल कर रही है। उसके USV (Unmanned Surface Vehicle) ने अरब सागर में स्पीड बोट पर फायरिंग की है।

Image credits: Twitter

Hamas से ज्यादा उछल रहा हिजबुल्ला, जानें क्यों उड़ाया Israel का मजाक

इजराइल पर कहर बरपाने आ रहा हमास का ये दोस्त, भारी है आज की रात !

इजराइल के चक्रव्यूह में घिरा गाजा, अब हमास के बचने का सिर्फ एक रास्ता

गाजा के अस्पतालों में पैर रखने तक जगह नहीं, लाशों के बीच मजबूर जिंदगी