Hindi

इजराइल के लिए बड़ा खतरा बना ट्रिपल 'H', आखिर क्या है ये बला?

Hindi

आखिर क्या है ट्रिपल H?

इजराइली सेना अब गाजा पर जमीनी हमले कर रही है। लेकिन उसके सामने सबसे बड़ा खतरा 'ट्रिपल H' का है। आखिर क्या है ये ट्रिपल H?

Image credits: Getty
Hindi

ट्रिपल H में तीन आतंकी संगठन

ट्रिपल H मतलब, इजराइल से सीधे युद्ध लड़ रहे हमास के अलावा इसमें लेबनान समर्थित आतंकी संगठन हिजबुल्लाह (Hezbollah) और यमन समर्थित आतंकी संगठन हूती (Houthi) विद्रोही हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल पर साथ हमले कर रहे हमास, हिजबुल्लाह और हूती विद्रोही

हमास, हिजबुल्लाह और हूती विद्रोही तीनों इजराइल पर साथ हमले कर रहे हैं। इजराइल पर गाजा से हमास हमले कर रहा है। वहीं लेबनान से हिजबुल्लाह वहीं यमन की ओर से हूती मिसाइलें दाग रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

हिजबुल्ला लेबनान की ओर से इजराइल पर दाग रहा मिसाइल

लेबनान से हिज्बुल्ला ने इजरायल पर एंटी टैंक मिसाइलें दागी हैं। हालांकि, इजराइल एक साथ हमास, हिज्बुल्ला और हूती तीनों को करारा जवाब दे रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल भी हिजबुल्ला को दे रहा करारा जवाब

इजराइल डिफेंस फोर्स ने हिज्बुल्लाह के रॉकेट डिपो पर हमला किया है। इजराइल ने गाजा की अल-अजहर यूनिवर्सिटी पर भी हमला किया। है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने खाई हमास नेता सिनवार को खत्म करने की कसम

हमास, हिज्बुल्ला और हूती के साझा हमलों का इजराइल करारा जवाब दे रहा है। इजराइल के रक्षा मंत्री ने कहा है कि उनकी सेना हमास के गाजा चीफ याह्या सिनवार को खत्म करके ही दम लेगी। 

Image credits: Getty
Hindi

Hamas का तो हम नामोनिशां मिटा देंगे

इजराइल के रक्षा मंत्री ने कहा- जब ये जंग खत्म होगी, तब गाजा में कोई हमास नहीं होगा। हमास का तो हम नामोनिशां मिटा देंगे।

Image credits: Getty
Hindi

हमास-इजराइल युद्ध में अब तक 11000 मौतें

बता दें कि पिछले 30 दिनों में इजरायल-हमास की जंग में दोनों तरफ से करीब 11 हजार मौतें हो चुकी हैं। वहीं, कई हजार घायल हैं। सिर्फ गाजा में ही करीब 9500 की मौत हुई है।

Image credits: Getty

हिरोशिमा बम से 24 गुना अधिक शक्तिशाली परमाणु हथियार बना रहा अमेरिका

हमास के आतंकियों के लिए काल है गाजा में उड़ रहा यह अमेरिकी ड्रोन

Hamas से ज्यादा उछल रहा हिजबुल्ला, जानें क्यों उड़ाया Israel का मजाक

इजराइल पर कहर बरपाने आ रहा हमास का ये दोस्त, भारी है आज की रात !