Hindi

इजरायल हमास जंग में अमेरिका ने उतारी अपनी परमाणु पनडुब्बी, जानें ताकत

इजरायल हमास जंग के एक महीना पूरे होने को है। इस लड़ाई के विस्तार लेने की आशंका को देखते हुए अमेरिका ने अपनी परमाणु पनडुब्बी को मोर्चे पर तैनात कर दिया है।

Hindi

यूएस सेंट्रल कमांड ने जारी की तस्वीर

पेंटागन ने कहा है कि एक ओहायो-टाइप परमाणु पनडुब्बी मध्यपूर्व पहुंच गई है। यूएस सेंट्रल कमांड ने एक तस्वीर जारी की है, जिसमें पनडुब्बी स्वेज नहर से गुजरती दिख रही है।

Image credits: Twitter
Hindi

पनडुब्बी की नहीं बताई है पहचान

अमेरिका ने अपनी किस पनडुब्बी को मध्यपूर्व भेजा है इसकी पहचान नहीं बताई है। उसके पास चार ऐसी सबमरीन है जो टॉमहॉक क्रूज मिसाइल लेकर चलती हैं। इस मिसाइल का रेंज 2500 किलोमीटर है।

Image credits: Twitter
Hindi

ट्राइडेंट-II बैलिस्टिक मिसाइल से लैस है सबमरीन

अमेरिका की 14 सबमरीन ट्राइडेंट-II बैलिस्टिक मिसाइल लेकर चलती हैं। न्यूक्लियर अटैक करने वाली इस मिसाइल का रेंज 12000 किलोमीटर है।

Image credits: Twitter
Hindi

परमाणु ऊर्जा से चलती है ओहायो टाइप पनडुब्बी

ओहायो टाइप पनडुब्बी को परमाणु ऊर्जा से चलाया जाता है। इसके चलते यह काफी लंबे समय तक पानी के नीचे छिपी रह सकती है। यह 1500 फीट की गहराई तक गोता लगा सकती है।

Image credits: Twitter
Hindi

सबमरीन में रखे जाते हैं 24 ट्राइडेंट मिसाइल

US नेवी के पास 18 ओहायो क्लास के सबमरीन हैं। एक सबमरीन में परमाणु हमला करने वाले 24 ट्राइडेंट-II बैलिस्टिक मिसाइल रखने की जगह है। एक मिसाइल से 12 परणाणु हथियार दागे जा सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

59,000kg का है ट्राइडेंट-II बैलिस्टिक मिसाइल

ट्राइडेंट-II बैलिस्टिक मिसाइल 1,360cm लंबा और 210cm मोटा है। इसका वजन 59,000kg है। तीन स्टेज वाले इस मिसाइल में ठोस इंधन का इस्तेमाल होता है।

Image credits: Twitter
Hindi

12 परमाणु हथियार ले जा सकता है एक मिसाइल

एक ट्राइडेंट-II मिसाइल अपने साथ 12 परमाणु हथियार ले जा सकता है। जिसे अलग-अलग जगह गिराया जा सकता है। 

Image credits: Getty

गाजा पर परमाणु हमला करेगा इसरायल? नेतन्याहू ने किया खुलासा

इजराइल के लिए बड़ा खतरा बना ट्रिपल 'H', आखिर क्या है ये बला?

हिरोशिमा बम से 24 गुना अधिक शक्तिशाली परमाणु हथियार बना रहा अमेरिका

हमास के आतंकियों के लिए काल है गाजा में उड़ रहा यह अमेरिकी ड्रोन