इजरायल हमास जंग के एक महीना पूरे होने को है। इस लड़ाई के विस्तार लेने की आशंका को देखते हुए अमेरिका ने अपनी परमाणु पनडुब्बी को मोर्चे पर तैनात कर दिया है।
पेंटागन ने कहा है कि एक ओहायो-टाइप परमाणु पनडुब्बी मध्यपूर्व पहुंच गई है। यूएस सेंट्रल कमांड ने एक तस्वीर जारी की है, जिसमें पनडुब्बी स्वेज नहर से गुजरती दिख रही है।
अमेरिका ने अपनी किस पनडुब्बी को मध्यपूर्व भेजा है इसकी पहचान नहीं बताई है। उसके पास चार ऐसी सबमरीन है जो टॉमहॉक क्रूज मिसाइल लेकर चलती हैं। इस मिसाइल का रेंज 2500 किलोमीटर है।
अमेरिका की 14 सबमरीन ट्राइडेंट-II बैलिस्टिक मिसाइल लेकर चलती हैं। न्यूक्लियर अटैक करने वाली इस मिसाइल का रेंज 12000 किलोमीटर है।
ओहायो टाइप पनडुब्बी को परमाणु ऊर्जा से चलाया जाता है। इसके चलते यह काफी लंबे समय तक पानी के नीचे छिपी रह सकती है। यह 1500 फीट की गहराई तक गोता लगा सकती है।
US नेवी के पास 18 ओहायो क्लास के सबमरीन हैं। एक सबमरीन में परमाणु हमला करने वाले 24 ट्राइडेंट-II बैलिस्टिक मिसाइल रखने की जगह है। एक मिसाइल से 12 परणाणु हथियार दागे जा सकते हैं।
ट्राइडेंट-II बैलिस्टिक मिसाइल 1,360cm लंबा और 210cm मोटा है। इसका वजन 59,000kg है। तीन स्टेज वाले इस मिसाइल में ठोस इंधन का इस्तेमाल होता है।
एक ट्राइडेंट-II मिसाइल अपने साथ 12 परमाणु हथियार ले जा सकता है। जिसे अलग-अलग जगह गिराया जा सकता है।