Hindi

हमास के हमले से इजराइल के पलटवार तक, 15 फोटो में जंग की खौफनाक दास्तां

Hindi

7 अक्टूबर को हमास ने की इजराइल में घुसपैठ

हमास के आतंकियों ने जेसीबी और बुल्डोजर से बॉर्डर पर लगी फैंसिंग को तोड़ा और इजराइल में घुस गए।

Image credits: Social Media
Hindi

हमास के आतंकियों ने म्यूजिक फेस्टिवल पर बरसाईं अंधाधुंध गोलियां

हमास के आतंकियों ने गाजा बॉर्डर पर चल रहे म्यूजिक फेस्टिवल पर हमला बोला और यहां करीब 250 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी। 

Image credits: Social Media
Hindi

हमास के आतंकियों ने इजराइल के कई शहरों पर बरपाया कहर

हमास के आतंकियों ने इजराइल के अश्कलोन, कफर अजा में सड़कों पर चलने वाली गाड़ियों से लोगों को निकालकर गोलियां मारीं। 

Image credits: Social Media
Hindi

अब बारी इजराइल की थी

इसके बाद इजराइल ने गाजा स्थित हमास के कई आतंकी ठिकानों पर बम बरसाए। 

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने गाजा की कई इमारतों को किया जमींदोज

इजराइल ने गाजा में हमास के कई ठिकनों पर बम बरसाते हुए कई इमारतों को जमींदोज कर दिया।

Image credits: Social Media
Hindi

इजराइल के हमले में ढह गया गाजा स्थित चर्च

इजराइल के हमले में गाजा स्थित 900 साल पुराना सेंट पोर्फिरियस चर्च भी पूरी तरह तबाह हो गया।

Image credits: Social Media
Hindi

इजराइल ने गाजा के इस्लामिक बैंक को भी ढहा दिया

इतना ही नहीं, इजराइल ने गाजा की अर्थव्यवस्था को तोड़ने के लिए वहां के सबसे बड़े इस्लामिक नेशनल बैंक पर बमबारी कर उसे भी ढहा दिया। 

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल के हमले में गाजा स्थित मस्जिद भी जमींदोज

इजराइल ने गाजा पर हवाई हमले जारी रखे और इस हमले में वहां की कई बड़ी मस्जिदें भी नेस्तनाबूद कर दीं। 

Image credits: Getty
Hindi

गाजा के अस्पतालों में लगी लंबी कतारें

इजराइल के हमले में अल-अहली अस्पताल के बाहर घायल मां को देखता एक मासूम बच्चा। 

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल के हमले में कई मासूम लोग भी मारे गए

इजराइल के हमले में किसी अपने को खोने के बाद बिलखता युवक और उसके परिजन।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइली हमले में कई मासूम बच्चे मलबे में दब गए

इजराइली बमबारी के बाद एक मासूम बच्चे को मलबे से निकाल कर सुरक्षित जगह पर लेता शख्स। 

Image credits: Getty
Hindi

गाजा से बाहर निकलने की गुहार लगती युवती

मिस्र के रॉफा क्रॉसिंग बॉर्डर के पास फिलिस्तीनियों का जमावड़ा लग गया। शरणार्थी यहां से बाहर निकलने की कोशिश करते रहे, लेकन मिस्र ने बॉर्डर नहीं खोला। 

Image credits: Getty
Hindi

अपनों को खोने का दर्द

इजराइल के हमले में किसी अपने को गंवा चुकी रोती-बिलखती गाजा की महिलाएं। 

Image credits: Getty
Hindi

गाजा की हजारों इमारतें बनीं मलबे का ढेर

इजराइल के हमले में अब तक हमास के कई बड़े कमांडर मारे जा चुके हैं। साथ ही नॉर्थ गाजा में हजारों इमारतें मलबे का ढेर बन चुकी हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

हमास-इजराइल जंग में अब तक 11500 लोगों की मौत

बता दें कि हमास-इजराइल जंग में दोनों तरफ से अब तक 11500 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। इनमें गाजा के 10 हजार जबकि इजराइल में करीब 1500 लोग शामिल हैं। 

Image Credits: Getty