हमास के आतंकियों ने जेसीबी और बुल्डोजर से बॉर्डर पर लगी फैंसिंग को तोड़ा और इजराइल में घुस गए।
हमास के आतंकियों ने गाजा बॉर्डर पर चल रहे म्यूजिक फेस्टिवल पर हमला बोला और यहां करीब 250 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी।
हमास के आतंकियों ने इजराइल के अश्कलोन, कफर अजा में सड़कों पर चलने वाली गाड़ियों से लोगों को निकालकर गोलियां मारीं।
इसके बाद इजराइल ने गाजा स्थित हमास के कई आतंकी ठिकानों पर बम बरसाए।
इजराइल ने गाजा में हमास के कई ठिकनों पर बम बरसाते हुए कई इमारतों को जमींदोज कर दिया।
इजराइल के हमले में गाजा स्थित 900 साल पुराना सेंट पोर्फिरियस चर्च भी पूरी तरह तबाह हो गया।
इतना ही नहीं, इजराइल ने गाजा की अर्थव्यवस्था को तोड़ने के लिए वहां के सबसे बड़े इस्लामिक नेशनल बैंक पर बमबारी कर उसे भी ढहा दिया।
इजराइल ने गाजा पर हवाई हमले जारी रखे और इस हमले में वहां की कई बड़ी मस्जिदें भी नेस्तनाबूद कर दीं।
इजराइल के हमले में अल-अहली अस्पताल के बाहर घायल मां को देखता एक मासूम बच्चा।
इजराइल के हमले में किसी अपने को खोने के बाद बिलखता युवक और उसके परिजन।
इजराइली बमबारी के बाद एक मासूम बच्चे को मलबे से निकाल कर सुरक्षित जगह पर लेता शख्स।
मिस्र के रॉफा क्रॉसिंग बॉर्डर के पास फिलिस्तीनियों का जमावड़ा लग गया। शरणार्थी यहां से बाहर निकलने की कोशिश करते रहे, लेकन मिस्र ने बॉर्डर नहीं खोला।
इजराइल के हमले में किसी अपने को गंवा चुकी रोती-बिलखती गाजा की महिलाएं।
इजराइल के हमले में अब तक हमास के कई बड़े कमांडर मारे जा चुके हैं। साथ ही नॉर्थ गाजा में हजारों इमारतें मलबे का ढेर बन चुकी हैं।
बता दें कि हमास-इजराइल जंग में दोनों तरफ से अब तक 11500 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। इनमें गाजा के 10 हजार जबकि इजराइल में करीब 1500 लोग शामिल हैं।