World news

Gaza में गधों पर ढोनी पड़ रही लाशें, हालत हुए बद से बदतर

Image credits: Getty

IDF ने हमास के टॉप कमांडर वाएल असेफा को किया ढेर

IDF ने हमास के टॉप कमांडर वाएल असेफा को मार गिराया है। IDF ने दावा किया है कि हमास की दीर अल-बलाह बटालियन के कमांडर वाएल असेफा ने 7 अक्टूबर को हुए हमलों की अगुवाई की थी।

Image credits: Getty

असेफा ने इजराइल में आतंकी भेजने में की थी मदद

असेफा ने सेंट्रल कैंप ब्रिगेड के अन्य कमांडरों के साथ इजरायल में हुए नरसंहार के दौरान हमास के आतंकवादियों को भेजने में मदद की थी। साथ ही वो कई दूसरी वारदातों में भी शामिल था।

Image credits: Getty

इजराइल के हमले में अब तक गाजा में 10 हजार से ज्यादा की मौत

बता दें कि इजराइल के हमले में अब तक गाजा में 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, इजराइल के भी 1400 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।

Image credits: Getty

लाशों को गधों और कारों में लादकर ढोना पड़ रहा

इसी बीच, गाजा के अल-शिफ़ा अस्पताल के डायरेक्टर के मुताबिक, लोग लाशों को गधों और अपनी कारों में लादकर ला रहे थे। दरअसल, ब्लैकआउट के चलते गाजा में एंबुलेंस की सेवा ठप हो गई है।

Image credits: Getty

नार्थ-साउथ गाजा को जोड़ने वाले हाइवे पर इजराइली फौज का कब्जा

Gaza के तटीय इलाक़े में उत्तरी और दक्षिणी गाजा को जोड़ने वाले अल-राशिद हाइवे पर पिछले कई दिनों से इजराइल की बख़्तरबंद गाड़ियों ने कब्जा कर लिया है।

Image credits: Getty

मिस्र और गाजा के बीच राफा बॉर्डर चौकी को फिर से खोला गया

इसी बीच सोमवार को मिस्र और गाजा के बीच राफा बॉर्डर चौकी को फिर से खोल दिया गया, ताकि लोग वहां से निकल सकें और गंभीर रूप से घायज फिलिस्तीनी इलाज के लिए बाहर जा सकें।

Image credits: Getty

युद्ध के बाद गाजा से बाहर निकलने के लिए राफा बॉर्डर इकलौती चौकी

बता दें कि इजराइल से युद्ध के बाद राफा क्रॉसिंग बॉर्डर इकलौती ऐसी सीमा चौकी है, जहां से होकर गाजा से बाहर निकला जा सकता है।

Image credits: Getty

इजराइल ने बंद की गाजा से लगी अपनी सीमाएं

इजराइल ने 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद गाजा से लगने वाले सभी बॉर्डर को पहले ही बंद कर दिया था। साथ ही इजराइल ने पानी, ईंधन और बिजली सप्लाई भी रोक दी थी। 

Image credits: Getty