IDF ने हमास के टॉप कमांडर वाएल असेफा को मार गिराया है। IDF ने दावा किया है कि हमास की दीर अल-बलाह बटालियन के कमांडर वाएल असेफा ने 7 अक्टूबर को हुए हमलों की अगुवाई की थी।
असेफा ने सेंट्रल कैंप ब्रिगेड के अन्य कमांडरों के साथ इजरायल में हुए नरसंहार के दौरान हमास के आतंकवादियों को भेजने में मदद की थी। साथ ही वो कई दूसरी वारदातों में भी शामिल था।
बता दें कि इजराइल के हमले में अब तक गाजा में 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, इजराइल के भी 1400 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।
इसी बीच, गाजा के अल-शिफ़ा अस्पताल के डायरेक्टर के मुताबिक, लोग लाशों को गधों और अपनी कारों में लादकर ला रहे थे। दरअसल, ब्लैकआउट के चलते गाजा में एंबुलेंस की सेवा ठप हो गई है।
Gaza के तटीय इलाक़े में उत्तरी और दक्षिणी गाजा को जोड़ने वाले अल-राशिद हाइवे पर पिछले कई दिनों से इजराइल की बख़्तरबंद गाड़ियों ने कब्जा कर लिया है।
इसी बीच सोमवार को मिस्र और गाजा के बीच राफा बॉर्डर चौकी को फिर से खोल दिया गया, ताकि लोग वहां से निकल सकें और गंभीर रूप से घायज फिलिस्तीनी इलाज के लिए बाहर जा सकें।
बता दें कि इजराइल से युद्ध के बाद राफा क्रॉसिंग बॉर्डर इकलौती ऐसी सीमा चौकी है, जहां से होकर गाजा से बाहर निकला जा सकता है।
इजराइल ने 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद गाजा से लगने वाले सभी बॉर्डर को पहले ही बंद कर दिया था। साथ ही इजराइल ने पानी, ईंधन और बिजली सप्लाई भी रोक दी थी।