Hindi

क्या है मानवीय विराम जिसकी इजराइल से है मांग, युद्ध विराम से कितना अलग

Hindi

गाजा में 4 घंटे का सीजफायर

गाजा में मानवीय मदद पहुंचाने के लिए लगातार दुनियाभर से मांग तेज हो रही है। इसे देखते हुए इजरायल अब चार घंटे का विराम देने के लिए तैयार हो गया है। अमेरिका ने इसकी जानकारी दी है।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा के हालात कैसे हैं

इजरायल-हमास वॉर के बाद से ही गाजा में फिलीस्तीनियों के हालात बदतर हैं। इजरायल ने हमास खत्म करने गाजा की घेराबंदी की है, जिससे मानवीय संकट उभर आया है। कई देशों में इसे लेकर मतभेद है

Image credits: Getty
Hindi

युद्धविराम क्या होता है

युद्धविराम एक राजनैतिक प्रक्रिया है, जिसमें सभी पक्षों को साथ लाकर विवाद या संकट का राजनैतिक समाधान निकालने की कोशिश की जाती है। इसके अलावा कई वजहों से युद्ध रोका जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

मानवीय मदद के लिए युद्ध रोकना

कई बार मानवीय कारणों के चलते भी युद्ध रोका जाता है। युद्ध में मारे गए सैनिकों को उठाने, घायलों के इलाज के लिए या किसी और कारणों से भी युद्ध विराम कुछ समय के लिए कर दिया जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा में मानवीय सहायता कितनी जरूरी

इजराल-हमास वॉर में सबसे बड़ा मानवीय कारण यही है कि गाजा में आम नागरिकों का इस युद्ध से लेना-देना ही नहीं है। वह इसमें फंसा हुआ है और मूल मानवीय जरूरतों से पूरी तरह वंचित है।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा में कितनी मौत, कितने घायल

फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 10 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। इनमें 4 हजार से ज्यादा बच्चे हैं। 25 हजार घायल हैं। इजराइल के रास्ता रोकने से बाहर नहीं जा पा रहे।

Image credits: Getty
Hindi

मानवीय विराम क्या है

संयुक्त राष्ट्र और दूसरे देशों का इजराइल पर लगातार दबाव बढ़ रहा कि मानवीय सहायता पहुंचाने कुछ समय के लिए युद्ध रोका जाए। युद्ध रोकने की इसी मांग को मानवीय विराम कहा जा रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

क्या मानवीय विराम मददगार

7 अक्टूबर से इजरायल ने गाजा में बिजली, भोजन, पानी रोक दिया है। अगर वह मानवीय विराम करता है तो यह गाजा तक मदद पहुंचाने में कितना मददगार होगा, इसको लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है।

Image Credits: Getty