World news

कंगाल हुआ तानाशाह किम जोंग, पाई-पाई को मोहताज? ऐसा हुआ हाल

Image credits: Getty

उत्तर कोरिया में पैसों की किल्लत

उत्तर कोरिया चीन और रूस जैसे देशों से अपनी दोस्ती गहरी कर रहा है। बावजूद इसके उसके पास पैसों की तंगी है। इसका असर उसके विदेशी दूतावासों पर देखने को मिल रहा है।

Image credits: Getty

दूतावास क्यों बंद कर रहा नॉर्थ कोरिया

पैसों की कमी से जूझ रहा उत्तर कोरिया अब अपनी विदेशी मौजूदगी कर रहा है। तानाशाह Kim Jong Un के देश को करीब एक चौथाई राज दूतावासों को बंद करना पड़ रहा है।

Image credits: Getty

उत्तर कोरिया की अर्थव्यवस्था

जापानी न्यूज पेपर योमीउरी शिमबुन की रिपोर्ट के अनुसार, खराब अर्थव्यवस्था ने उत्तर कोरिया की कमर तोड़ दी है। यूगांडा, अंगोला, हांगकांग, स्पेन में उसके दूतावास बंद हो गए हैं।

Image credits: Getty

कितने देशों में बंद नॉर्थ कोरिया दूतावास

रिपोर्ट के अनुसार, इन चार देशों के अलावा करीब 8 अन्य देशों में भी उत्तर कोरियाई दूतावास बंद होने वाले हैं। ये सभी ऐसे देश हैं, जिनके संबंध उत्तर कोरिया से बेहतर थे। 

Image credits: Getty

उत्तर कोरिया की इकोनॉमी कैसे बिगड़ी

उत्तर कोरिया ने परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम में महारत हासिल कर ली है। लेकिन इसके लिए उस पर कई देशों ने आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए। जिससे उसके पास विदेशी मुद्रा ही नहीं है।

Image credits: Getty

क्यों बंद हो रहे उत्तर कोरिया दूतावास

विदेशी मुद्रा से दूतावास चलते हैं।उत्तर कोरिया के दूतावासों को देश से सीधे पैसे नहीं मिलते हैं। कंस्ट्रक्शन,अवैध व्यापार, तस्करी, मनी लॉन्ड्रिंग से दूतावास तक पैसे पहुंचाए जाते हैं

Image credits: Getty

नॉर्थ कोरिया में विदेशी मुद्रा की कमी

दक्षिण कोरियाई यूनिफिकेशन मंत्रालय ने बताया कि कड़े प्रतिबंधों के कारण उत्तर कोरिया के लिए पैसा बनाने के अवैध तरीकों पर असर पड़ा है। जिससे देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ गई है।

Image credits: Getty

चीन से लगने वाली सीमा भी बंद

इकोनॉमी धराशायी होने के बाद उत्तर कोरिया पारंपरिक दोस्तों के साथ भी राजनयिक रिश्ते नहीं बचा पा रहा है। सबसे बड़े व्यापारिक भागीदार चीन से लगने वाली सीमाओं को भी बंद करना पड़ा है।

Image credits: Getty

उत्तर कोरिया का क्या कहना है

उत्तर कोरिया का दावा है कि दूतावासों को बंद करना उसका राष्ट्रीय हित है। अंतर्राष्ट्रीय वातावरण, विदेश नीति में बदलाव के लिए राजनयिक मिशन बंद या खोल रहे हैं। पहले भी ऐसा हो चुका है।

Image credits: Getty