अमेरिका ने एक ऐसा स्टील्थ बॉम्बर तैयार किया है जो दुनिया के किसी भी हिस्से में परमाणु हमला कर सकता है। रडार की पकड़ में न आने की क्षमता के चलते नजर में आए बिना यह अपना काम करेगा।
इस बॉम्बर का नाम B-21 राइडर है। शुक्रवार को इसका पहला टेस्ट फ्लाइट किया गया। इसे अमेरिका का भविष्य का युद्धक विमान कहा जा रहा है। राइडर ने कैलिफोर्निया के पामडेल में उड़ान भरी।
अमेरिकी एयरफोर्स की योजना 100 B-21 राइडर विमान लेने की है। यह दिखने में स्टील्थ बॉम्बर बी-2 स्पिरिट की तरह है। इसे एडवांस मटेरियल, प्रोपल्शन और स्टील्थ तकनीक से तैयार किया गया है।
B-21 राइडर के दो वेरिएंट होंगे। एक को उड़ाने के लिए पायलटों की जरूरत होगी। वहीं, दूसरे को उड़ाने के लिए विमान में पायलट नहीं रहेंगे। इसे ड्रोन की तरह जमीन से कंट्रोल किया जाएगा।
US एयर फोर्स की प्रवक्ता एन स्टेफानेक ने कहा कि बी-21 राइडर को अमेरिका और उसके सहयोगियों के खिलाफ हमलों को रोकने के लिए तैयार किया गया है। यह लंबी दूरी तक हमला करने में सक्षम है।
अमेरिका ने 30 साल से अधिक समय बाद बी-21 राइडर के रूप में पहला नया बॉम्बर विमान बनाया है। इस प्रोग्राम के अधिकतर हिस्सों को गुप्त रखा गया है।
विमान बनाने वाली कंपनी नॉर्थ्रॉप ग्रुम्मन और वायु सेना दोनों ने चीन को हथियार की तकनीक तक पहुंच प्राप्त करने और इसके जैसा विमान बनाने से रोकने के लिए पूरी कोशिश की है।