Hindi

दुनिया में कहीं भी परमाणु हमला कर सकता है यह US बॉम्बर, नहीं आता नजर

अमेरिका ने एक ऐसा स्टील्थ बॉम्बर तैयार किया है जो दुनिया के किसी भी हिस्से में परमाणु हमला कर सकता है। रडार की पकड़ में न आने की क्षमता के चलते नजर में आए बिना यह अपना काम करेगा।

Hindi

B-21 राइडर ने भरी उड़ान

इस बॉम्बर का नाम B-21 राइडर है। शुक्रवार को इसका पहला टेस्ट फ्लाइट किया गया। इसे अमेरिका का भविष्य का युद्धक विमान कहा जा रहा है। राइडर ने कैलिफोर्निया के पामडेल में उड़ान भरी।

Image credits: Twitter
Hindi

100 B-21 राइडर विमान लेगी अमेरिकी वायु सेना

अमेरिकी एयरफोर्स की योजना 100 B-21 राइडर विमान लेने की है। यह दिखने में स्टील्थ बॉम्बर बी-2 स्पिरिट की तरह है। इसे एडवांस मटेरियल, प्रोपल्शन और स्टील्थ तकनीक से तैयार किया गया है।

Image credits: Twitter
Hindi

B-21 राइडर के होंगे दो वेरिएंट

B-21 राइडर के दो वेरिएंट होंगे। एक को उड़ाने के लिए पायलटों की जरूरत होगी। वहीं, दूसरे को उड़ाने के लिए विमान में पायलट नहीं रहेंगे। इसे ड्रोन की तरह जमीन से कंट्रोल किया जाएगा।

Image credits: Twitter
Hindi

लंबी दूरी तक हमला कर सकता है बी-21 राइडर

US एयर फोर्स की प्रवक्ता एन स्टेफानेक ने कहा कि बी-21 राइडर को अमेरिका और उसके सहयोगियों के खिलाफ हमलों को रोकने के लिए तैयार किया गया है। यह लंबी दूरी तक हमला करने में सक्षम है।

Image credits: Twitter
Hindi

30 साल बाद अमेरिका ने बनाया नया बॉम्बर

अमेरिका ने 30 साल से अधिक समय बाद बी-21 राइडर के रूप में पहला नया बॉम्बर विमान बनाया है। इस प्रोग्राम के अधिकतर हिस्सों को गुप्त रखा गया है।

Image credits: Twitter
Hindi

तकनीक चोरी करने से चीन को रोकने की हुई कोशिश

विमान बनाने वाली कंपनी नॉर्थ्रॉप ग्रुम्मन और वायु सेना दोनों ने चीन को हथियार की तकनीक तक पहुंच प्राप्त करने और इसके जैसा विमान बनाने से रोकने के लिए पूरी कोशिश की है।

Image credits: Twitter

गाजा में मरने वालों की गिनती कौन कर रहा, कितने सटीक हैं आंकड़े

क्या है मानवीय विराम जिसकी इजराइल से है मांग, युद्ध विराम से कितना अलग

जस्टिन ट्रुडो ने मनाई Diwali, ऋषि सुनक-अक्षता मूर्ति ने भी जलाए दीपक

दिल्ली से कितना कम है गाजा का AQI, जहां महीनेभर से हो रही बमबारी?