इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पूरी दुनिया के नेताओं को साफ कह दिया है कि हमास की बर्बादी तक ये जंग जारी रहेगी।
बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास को पूरी तरह खत्म करने से पहले हम किसी भी सूरत में हमले बंद नहीं करेंगे। भले इसके लिए हमें पूरी दुनिया के खिलाफ ही क्यों न जाना पड़े।
इजरायल के प्रधानमंत्री ऑफिस की तरफ से ट्वीट करते हुए कहा गया है कि हम हमास के खिलाफ पूरी ताकत से युद्ध में आगे बढ़ रहा है। हमारे लिए इस लड़ाई का लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ जीत है।
इजरायल के PM और रक्षामंत्री योव गैलेंट ने गाजा में आम जनता की मौतों पर लगातार बढ़ते दबाव को सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा हम अपने हित के लिए किसी तरह का दवाब नहीं मानते।
नेतन्याहू ने कहा- कुछ देशों में ऐसे लोग हैं जो नेताओं पर युद्धविराम के लिए दबाव बना रहे हैं। लेकिन सभी को हमास जैसे आतंकी संगठनों से पैदा होने वाले खतरे को समझने की जरूरत है।
बेंजामिन नेतन्याहू का ये बयान उस वक्त आया है, जब फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों पर इजराइल की बमबारी का विरोध करते हुए सीजफायर की बात कही है।
हमास-इजराइल युद्ध में अब तक 12 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। इजराइल के 1500 लोग मारे गए हैं, जबकि गाजा में 10,500 से ज्यादा लोगों की जान गई है।
बता दें कि जंग की शुरुआत 7 अक्टूबर को हमास के हमले से हुई। हमास ने इजराइल में घुसकर निर्दोष लोगों की हत्या की और 250 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया।