Hindi

इजराइल में ऐसा डिपार्टमेंट, जहां से भगवान को चिट्ठियां भेजते हैं यहूदी

Hindi

इजराइल में भगवान का डिपार्टमेंट

यहूदियों की धर्म और आध्यात्म में गहरी आस्था है। इजरायल के डाक विभाग में भगवान का एक अलग विभाग बनाया गया है। जिसे गॉड डिपार्टमेंट नाम से जाना जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

गॉड डिपार्टमेंट में आती हैं चिट्ठियां

israel21c.org के अनुसार, गॉड डिपार्टमेंट को हर साल करीब 10 लाख चिट्ठियां मिलती है। दुनियाभर के यहूदी अपनी प्रार्थना, मन्नत और दुख-सुख इस चिट्ठी में लिखकर भेजते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

यहूदी चिट्ठियां कहां भेजी जाती हैं

सभी यहूदी अपनी चिट्ठियां अपने भगवान के लिए भेजते हैं। उन्हें अपना संदेश भेजते हैं। सभी चिट्ठियों पर एक ही पता डाला डाता है- कोटेल या पश्चिमी दीवार

Image credits: Getty
Hindi

सभी चिट्ठियां कहां जाती हैं

इजरायल के डाक विभाग में 'गॉड डिपार्टमेंट' के पास आने वाले सभी चिट्ठियां Jerusalem के 'western wall' की सुराखों में रख दी जाती हैं। जिसे कोटेल भी कहते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल में कोटेल क्या है

कोटेल 'वॉल ऑफ द माउंट' का बचा हुआ हिस्सा है। यहूदी मानते हैं कि कभी इस जगह उनका पवित्र मंदिर था। जिसे 'Holi of the Holies' कहा जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल की पश्चिमी दीवार क्या है

बीबीसी रिपोर्ट के अनुसार, यहूदियों के लिए Western Wall इकलौती जगह है, जहां वे अपने पवित्र मंदिर की पूजा करते हैं। पश्चिमी दीवार का प्रबंधन यहूदी रब्बी संभालते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

यहूदियों का प्रमुख तीर्थस्थल

पश्चिमी दीवार जिसे वेलिंग वॉल भी कहते हैं, यहूदियों का सबसे प्रमुख तीर्थस्थल है। यहां हर साल दुनिया भर से लाखों यहूदी आते हैं और अपने ईष्ट की आराधना करते हैं।

Image Credits: pexels