Hindi

हमास से जंग में इन पक्षियों का सहारा ले रहा इजराइल, जानिए क्यों?

Hindi

दुश्मन को खत्म कर देगा इजराइल

इजरायल-हमास की जंग करीब डेढ़ महीने से लगातार जारी है। अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। इजराइल ने हमास को पूरी तरह खत्म करने का प्रण लिया है। वो सीजफायर को राजी नहीं है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल की स्ट्रैटजी

इजरायल ने इस युद्ध में हर ताकतवर हथियार को लगा दिया है। हालांकि, मरे हुए लोगों को ढूंढने के लिए वह अपनी टेक्नोलॉजी का नहीं बल्कि पुराने तरीका का ही इस्तेमाल कर रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइली नागरिक के शव

हमास हमले में इजराइल के कई लोग मारे गए। इनमें से कई लोगों के शव अब तक नहीं मिल पाए हैं। इन शवों को ढूंढने के लिए इजराइल ने कुछ पक्षियों का सहारा लिया है।

Image credits: Pexels
Hindi

इजराइली शव ढूंढने का तरीका

इजराइल में हमास हमले के बाद अब तक जिन लोगों के शव नहीं मिल पाए हैं, उनकी तलाश के लिए अब चीलों का सहारा लिया जा रहा है। ये ऐसे पक्षी हैं जो मांस को दूर से ही सूंघ लेते हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

चील कैसे करेंगे इजराइल की मदद

इजरायल के इकोलॉजिस्ट इस काम में आए आए हैं। सबसे पहले चीलों पर GPS लगाया गया है। इससे उनकी ट्रैकिंग होगी। चील शवों वाले क्षेत्र में जैसे ही पहुंचते हैं, एजेंसियों को पता लग जाएगा।

Image credits: Pexels
Hindi

क्या चीलों से इजराइल को मदद मिली

भूखे चीलों को जब छोड़ा गया तो वे सीधे शवों को खाने उन इलाकों में पहुंच गए, जहां हमास ने कत्लेआम मचाया था। उनकी मदद से इजराइली सेना ने कई शव बरामद किए हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

इजराइल में शव खोजने का अभियान

इजरायल में मारे गए लोगों के शवों और बॉडी पार्ट्स को खोजने का अभियान चल रहा है। चीलों की मदद इसी का हिस्सा है। इजरायल से भी ज्यादा खराब हालत इस वक्त गाजा में हैं।

Image Credits: Pexels