इजरायल पर हमास आतंकियों ने 7 अक्टूबर को जो हमला किया, वो अचानक से नहीं हुआ था। उसकी पूरी प्लानिंग की गई थी। इस हमले का मास्टरमाइंड हमास नेता याह्या सिनवार था।
इजराइल का प्रमुख टारगेट yahya sinwar अब तक इजरायली सेना के हाथ नहीं आया है। वह गाजा सुरंगों में छिपा हो सकता है। बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, वह हिटलर की तरह एक बंकर में छुपा है।
इजरायली सेना ने अभी फिलहाल गाजा पर हमले कम किए हैं। IDF की ओर से अल-शिफा अस्पताल पर हमले के बाद सिनवार ने गाजा में बंधकों की रिहाई पर कतर के मध्यस्थता को रोक दिया है।
सिनवार हमास सुरक्षा सेवा मज्द का संस्थापक है, जो आंतरिक सुरक्षा के मुद्दों से निपटने का काम करती है। इजराइली सैनिकों की हत्या के आरोप में सिनवार 20 साल से ज्यादा जेल में रह चुका है
1989 में सिनवार को इजरायली सैन्य अधिकारियों ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साल 2011 में इजरायली सैनिक गिलाद शालित के बदले उसकी रिहाई हुई और हमास में उसका कद ब़ढ़ गया।
सिनवार की गतिविधियों को देखते हुए 2015 में अमेरिका ने उसे अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादियों की लिस्ट में डाल दिया। उस पर हमास सैनिक समूह इज़्ज़ेदीन अल-क़सम ब्रिगेड की स्थापना का आरोप था।
सिनवार ने फिलिस्तीनी प्राधिकरण साथ मिलकर गाजा के 18,000 लोगों को इजरायल में काम करने की परमिट ली। इनमें कुछ का काम इजरायल में 7 अक्टूबर के अटैक की प्लानिंग करना था।
हमास के आतंकवादियों की मदद के लिए गाजा से गए लोगों ने इजरायली घरों के नक्शे बनाए और वहां के परिवारों की लिस्ट बनाकर सौंपी। जिसके बाद हमले की पूरी साजिश रची गई।
IDF प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल रिचर्ड हेचट ने याह्या सिनवार को 'फेस ऑफ इविल' बताया है। इस हमले का वह मास्टरमाइंड है। जल्द ही इजराइली सेना इसे पकड़ लेगी।