हमास का काल बन रही इजराइल की सीक्रेट यूनिट 504, जानें कैसे करती है काम
World news Nov 21 2023
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Social media
Hindi
इजराइल की सीक्रेट यूनिट-504 इस वक्त सुर्खियों में
इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग को डेढ़ महीने हो चुके हैं। इसी बीच इजरायली डिफेंस फोर्स की सीक्रेट यूनिट-504 सुर्खियों में है।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइली सैनिकों को Gaza में मदद कर रही सीक्रेट यूनिट
गाजा में इजराइली सैनिकों को सीक्रेट यूनिट-504 ही मदद मुहैया करा रही है। ये एक जासूसी यूनिट है, जिसने बताया कि हमास के आतंकी गाजा के अस्पतालों का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।
Image credits: Getty
Hindi
आतंकियों का खात्मा करने में ऐसे मदद कर रही यूनिट-504
इसके बाद ही इजराइल डिफेंस फोर्स ने गाजा के बड़े-बड़े अस्पतालों के नीचे बनी हमास की सुरंगों का पता लगाया और चुन-चुनकर आतंकियों को खत्म किया।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल के सैन्य अभियानों में कर रही मदद
इजराइल की सीक्रेट यूनिट-504 मोसाद और शिन बेट की तुलना में छोटी जासूसी यूनिट है, लेकिन ये इजराइल के सैन्य अभियानों में मदद करती है।
Image credits: Getty
Hindi
जानें कैसे काम करती है सीक्रेट यूनिट-504
इजराइल की सीक्रेट यूनिट-504 गिरफ्तार किए गए आतंकियों और उनके समर्थकों से पूछताछ कर खुफिया जानकारी इकट्ठा करती है। ताकि सैन्य अभियान में कोई रुकावट न आए।
Image credits: Social media
Hindi
सीक्रेट यूनिट-504 गाजा में अपने जासूसों के जरिए कर रही काम
इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद जहां दुनिया के देशों में एजेंट्स के जरिए ऑपरेशन चलाती है, वहीं सीक्रेट यूनिट-504 फिलहाल गाजा में अपने जासूसों के जरिए काम कर रही है।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल पर अचानक हुए हमले के बाद बढ़ी जिम्मेदारी
बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास के इजराइल पर अचानक हमले के बाद से ही लगातार इंटेलिजेंस फेल्योर की बातें की जा रही हैं। ऐसे में सीक्रेट यूनिट-504 की जिम्मेदारी भी बढ़ गई है।
Image credits: Wikipedia
Hindi
हमास-इजराइल जंग में अब तक 13 हजार लोगों की मौत
इजराइल-हमास युद्ध में अब तक दोनों तरफ से करीब 13000 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 20 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं।