कोरोना का डर अभी पूरी तरह खत्म भी नहीं हुआ कि चीन में अब एक रहस्यमय बीमारी फैलने लगी है। इसके चलते चीन के अस्पताल मरीजों से पट चुके हैं।
बीजिंग और उसके आसपास करीब 800 KM के एरिया में सभी अस्पताल मरीजों से भर चुके हैं। बीमारी के चलते स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है।
चीन में तेजी से फैल रही ये रहस्यमय बीमारी ज्यादातर बच्चों को चपेट में ले रही है। इससे बच्चों में फेफड़ों में जलन, तेज बुखार, खांसी और जुकाम जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं।
चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन और WHO ने भी बताया है कि चीन में सांस से जुड़ी एक गंभीर बीमारी तेजी से फैल रही है। इस बीमारी का असर ज्यादातर बच्चों में दिख रहा है।
सर्विलासं प्लेटफॉर्म प्रो-मेड ने चीन में निमोनिया के लक्षण वाली गंभीर बीमारी को लेकर अलर्ट जारी किया है। प्रो-मेड ने कोरोना को लेकर भी दिसंबर 2019 में अलर्ट जारी किया था।
प्रो-मेड की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी ये साफ नहीं हुआ है कि इस बीमारी ने कब फैलना शुरू किया। साथ ही ये भी कहा कि अभी ये कहना मुश्किल है कि ये सिर्फ बच्चों तक ही सीमित है।
चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने इस रहस्यमय बीमारी के फैलने की वजह कोरोना पाबंदियों का हटना बताया है। वहीं, WHO ने बीमारी की जांच के लिए चीन में फैले सभी तरह के वायरस की लिस्ट मांगी है।
बता दें कि कोरोना के वक्त भी चीन ने वायरस की जानकारी पूरी दुनिया से छुपाकर रखी थी। बाद में इसके लिए उसकी जमकर आलोचना हुई थी।
कोरोना वायरस चीन के वुहान शहर की लैब से फैला था। इस लैब में वायरस पर स्टडी की जा रही थी। वहीं, ये भी कहा जाता है कि कोविड किसी जानवर के जरिए फैला और महामारी का रूप लिया।