Hindi

कोरोना के बाद अब चीन में फैली रहस्यमय बीमारी, मरीजों से पटे अस्पताल

Hindi

मरीजों से पटे चीन के अस्पताल

कोरोना का डर अभी पूरी तरह खत्म भी नहीं हुआ कि चीन में अब एक रहस्यमय बीमारी फैलने लगी है। इसके चलते चीन के अस्पताल मरीजों से पट चुके हैं।

Image credits: Getty
Hindi

बीजिंग के आसपास 800 KM एरिया में स्कूलों की छुट्टी

बीजिंग और उसके आसपास करीब 800 KM के एरिया में सभी अस्पताल मरीजों से भर चुके हैं। बीमारी के चलते स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है।

Image credits: Getty
Hindi

बच्चों को ज्यादा चपेट में ले रही रहस्यमय बीमारी

चीन में तेजी से फैल रही ये रहस्यमय बीमारी ज्यादातर बच्चों को चपेट में ले रही है। इससे बच्चों में फेफड़ों में जलन, तेज बुखार, खांसी और जुकाम जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

WHO ने कहा-चीन में सांस से जुड़ी बीमारी तेजी से फैल रही

चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन और WHO ने भी बताया है कि चीन में सांस से जुड़ी एक गंभीर बीमारी तेजी से फैल रही है। इस बीमारी का असर ज्यादातर बच्चों में दिख रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

निमोनिया के लक्षण वाली गंभीर बीमारी को लेकर अलर्ट जारी

सर्विलासं प्लेटफॉर्म प्रो-मेड ने चीन में निमोनिया के लक्षण वाली गंभीर बीमारी को लेकर अलर्ट जारी किया है। प्रो-मेड ने कोरोना को लेकर भी दिसंबर 2019 में अलर्ट जारी किया था।

Image credits: Social media
Hindi

बीमारी ने कब फैलना शुरू किया ये अभी साफ नहीं

प्रो-मेड की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी ये साफ नहीं हुआ है कि इस बीमारी ने कब फैलना शुरू किया। साथ ही ये भी कहा कि अभी ये कहना मुश्किल है कि ये सिर्फ बच्चों तक ही सीमित है।

Image credits: Getty
Hindi

WHO ने मांगी चीन में फैले वायरस की लिस्ट

चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने इस रहस्यमय बीमारी के फैलने की वजह कोरोना पाबंदियों का हटना बताया है। वहीं, WHO ने बीमारी की जांच के लिए चीन में फैले सभी तरह के वायरस की लिस्ट मांगी है।

Image credits: Getty
Hindi

कोरोना के वक्त भी चीन ने पूरी दुनिया से छुपाई थी जानकारी

बता दें कि कोरोना के वक्त भी चीन ने वायरस की जानकारी पूरी दुनिया से छुपाकर रखी थी। बाद में इसके लिए उसकी जमकर आलोचना हुई थी।

Image credits: Getty
Hindi

चीन की वुहान लैब से फैला था कोरोना वायरस

कोरोना वायरस चीन के वुहान शहर की लैब से फैला था। इस लैब में वायरस पर स्टडी की जा रही थी। वहीं, ये भी कहा जाता है कि कोविड किसी जानवर के जरिए फैला और महामारी का रूप लिया।

Image credits: Getty

हमास के आकाओं की अब नहीं खैर, नेतन्याहू ने 'मोसाद' को दिया ये ऑर्डर

Hamas नहीं सुधरने वाला, एक बार फिर इजराइल को दे डाली इतनी बड़ी धमकी

इजराइल में क्यों दफनाई जा रहीं हजारों कारें, वजह हैरान कर देगी

हमास का काल बन रही इजराइल की सीक्रेट यूनिट 504, जानें कैसे करती है काम