हमास ने एक बार फिर इजराइल पर 7 अक्टूबर जैसा हमला करने की धमकी दी है। इतना ही नहीं, हमास वेस्ट बैंक में रह रहे फिलिस्तीनियों को भी इजराइली लोगों पर हमले के लिए उकसा रहा है।
मिडिल ईस्ट मीडिया रिसर्च इंस्टीट्यूट (MEMRI) के मुताबिक, हमास की स्टूडेंट विंग ने 16 नवंबर को एक वीडियो जारी कर लोगों को 7 अक्टूबर जैसा हमला करने के लिए कहा है।
हमास ने सोशल मीडिया पर इसकी ग्राफिकल तस्वीरें भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों में हमास के आतंकी फेंसिंग पार कर इजराइल में घुसते हुए दिख रहे हैं।
हमास ने कहा है कि हमारा निशाना इजराइल के रहवासी इलाके हैं। हमें अकेले या फिर समूह में एकजुट होकर उन पर हमला करना चाहिए। इजराइल को हमारी ताकत का अंदाजा होना जरूरी है।
इस पोस्ट में हमास ने वेस्ट बैंक में रह रहे फिलिस्तीनियों से इजराइली बस्तियों पर हमला करने और ज्यादा से ज्यादा आतंक फैलाने की बात कही है।
इससे पहले हमास की स्टूडेंट विंग द्वारा 18 नवंबर को पोस्ट किए गए एक वीडियो में बताया गया था कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को मारने के लिए किस तरह हमला किया जाना चाहिए।
हमास के इस वीडियो में रिसर्च के अलावा सर्विलांस और प्लानिंग पर फोकस करने की सलाह दी गई थी। साथ ही हथियार इकट्ठा करने के तौर-तरीके भी बताए गए थे।
हालांकि, इजराइल-हमास युद्ध के बीच इजराइली संसद ने फिलहाल सीजफायर कर दिया है। इजराइल की संसद ने 50 बंधकों के बदले 96 घंटे के सीजफायर के प्रस्ताव को पास किया है।
हमास-इजराइल में हुए सीजफायर के तहत इजराइल भी 150 फिलिस्तीनियों को रिहा करेगा। इसके अलावा इजराइल 6 घंटे तक साउथ गाजा के ऊपर सर्विलांस ड्रोन भी नहीं उड़ाएगा।