Hindi

Hamas नहीं सुधरने वाला, एक बार फिर इजराइल को दे डाली इतनी बड़ी धमकी

Hindi

फिलिस्तीनियों को इजराइल पर हमले के लिए उकसा रहा Hamas

हमास ने एक बार फिर इजराइल पर 7 अक्टूबर जैसा हमला करने की धमकी दी है। इतना ही नहीं, हमास वेस्ट बैंक में रह रहे फिलिस्तीनियों को भी इजराइली लोगों पर हमले के लिए उकसा रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास की स्टूडेंट विंग ने दी इजराइल पर हमले की धमकी

मिडिल ईस्ट मीडिया रिसर्च इंस्टीट्यूट (MEMRI) के मुताबिक,  हमास की स्टूडेंट विंग ने 16 नवंबर को एक वीडियो जारी कर लोगों को 7 अक्टूबर जैसा हमला करने के लिए कहा है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास ने हमले की ग्राफिकल तस्वीरें जारी की

हमास ने सोशल मीडिया पर इसकी ग्राफिकल तस्वीरें भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों में हमास के आतंकी फेंसिंग पार कर इजराइल में घुसते हुए दिख रहे हैं।

Image credits: Social media
Hindi

हमास बोला- हमारा निशाना इजराइल के रहवासी इलाके

हमास ने कहा है कि हमारा निशाना इजराइल के रहवासी इलाके हैं। हमें अकेले या फिर समूह में एकजुट होकर उन पर हमला करना चाहिए। इजराइल को हमारी ताकत का अंदाजा होना जरूरी है।

Image credits: Social media
Hindi

हमास ने इजराइली बस्तियों में आतंक फैलाने की बात कही

इस पोस्ट में हमास ने वेस्ट बैंक में रह रहे फिलिस्तीनियों से इजराइली बस्तियों पर हमला करने और ज्यादा से ज्यादा आतंक फैलाने की बात कही है।

Image credits: Getty
Hindi

ज्यादा से ज्यादा इजराइली नागरिकों को मारने की प्लानिंग

इससे पहले हमास की स्टूडेंट विंग द्वारा 18 नवंबर को पोस्ट किए गए एक वीडियो में बताया गया था कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को मारने के लिए किस तरह हमला किया जाना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

हमास ने आतंकियों को हथियार इकट्ठा करने के तरीके भी बताए

हमास के इस वीडियो में रिसर्च के अलावा सर्विलांस और प्लानिंग पर फोकस करने की सलाह दी गई थी। साथ ही हथियार इकट्ठा करने के तौर-तरीके भी बताए गए थे।

Image credits: Getty
Hindi

फिलहाल हमास-इजराइल में 96 घंटे का सीजफायर

हालांकि, इजराइल-हमास युद्ध के बीच इजराइली संसद ने फिलहाल सीजफायर कर दिया है। इजराइल की संसद ने 50 बंधकों के बदले 96 घंटे के सीजफायर के प्रस्ताव को पास किया है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास 50 बंधक तो इजराइल रिहा करेगा 150 फिलिस्तीनी

हमास-इजराइल में हुए सीजफायर के तहत इजराइल भी 150 फिलिस्तीनियों को रिहा करेगा। इसके अलावा इजराइल 6 घंटे तक साउथ गाजा के ऊपर सर्विलांस ड्रोन भी नहीं उड़ाएगा।

Image credits: Getty

इजराइल में क्यों दफनाई जा रहीं हजारों कारें, वजह हैरान कर देगी

हमास का काल बन रही इजराइल की सीक्रेट यूनिट 504, जानें कैसे करती है काम

कनाडा में मंदिर उड़ाने की धमकी, खालिस्तानियों ने बताया कब करेंगे अटैक

अब तक इजराइल के हाथ नहीं आया हमास मास्टरमाइंड, जानें कहां छिपा है?