हमास के आकाओं की अब नहीं खैर, नेतन्याहू ने 'मोसाद' को दिया ये ऑर्डर
हमास के आकाओं की अब खैर नहीं है। इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के एजेंट उनका सफाया करने वाले हैं। मोसाद को अपने दुश्मनों को चुन-चुनकर मारने के लिए जाना जाता है।
World news Nov 23 2023
Author: Vivek Kumar Image Credits:Twitter
Hindi
बेंजामिन नेतन्याहू ने मोसाद को दिया आदेश
इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने मोसाद को आदेश दिया है कि हमास के आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, चाहे वे कहीं भी हों, यहां तक कि गाजा के बाहर भी।
Image credits: Twitter
Hindi
नेतन्याहू बोले- मोसाद को दिया है कार्रवाई का आदेश
संवाददाता सम्मेलन में नेतन्याहू ने कहा, "मैंने मोसाद को हमास के प्रमुखों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है, चाहे वे कहीं भी हों।"
Image credits: Twitter
Hindi
फिलिस्तीन से बाहर हैं हमास के अधिकतर नेता
हमास के अधिकतर बड़े नेता फिलिस्तीन से बाहर रह रहे हैं। वे मुख्य रूप से कतर और लेबनान की राजधानी बेरूत में रहते हैं।
Image credits: Twitter
Hindi
मोसाद पर लगे हैं विदेशों में हताएं करने का आरोप
पिछले कुछ वर्षों में मोसाद पर फिलिस्तीनी आतंकवादियों और ईरानी परमाणु वैज्ञानिकों की विदेशों में हताएं करने का आरोप लगाया गया है।
Image credits: Twitter
Hindi
शुक्रवार से पहले नहीं होगी बंधकों की रिहाई
इस बीच, इजराइल के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि हमास के साथ अस्थायी संघर्ष विराम समझौते के तहत बंधकों की रिहाई शुक्रवार से पहले नहीं होगी।