डेढ़ महीने से युद्ध का संकट झेल रहे गाजा के लोग अब पूरी तरह से हमास के खिलाफ होते जा रहे हैं। हमास की वजह से ही गाजा में 13 हजार मौतें हो चुकी हैं।
हमास के आतंकी गाजा की सुरंगों में छुपे हैं, जिन्हें ढूंढने के लिए इजराइल ने लगातार बम बरसाए। इस बमबारी की वजह से गाजा में भारी तबाही मची है।
रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा में गुस्साई भीड़ ने हमास की पुलिस का विरोध करते हुए उस पर पत्थर बरसाए। साथ ही UN के शेल्टर में छिपे लोगों ने हमास के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी भी की।
दरअसल, ब्रेड की लाइन तोड़ने पर एक शख्स की हमास की पुलिस से झड़प हो गई। उस शख्स ने कुर्सी उठाकर हमास के अधिकारी के सिर पर मार दी।
इसके बाद मामला बिगड़ गया और गाजा के लोगों ने हमास की पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी की। बता दें कि जंग शुरू होने के बाद से ही गाजा के लोगों को खाने-पीने की चीजें नहीं मिल पा रही हैं।
हालांकि, मिस्र के राफा बार्डर से राहत सामग्री के ट्रक गाजा पहुंचे हैं, लेकिन गाजा की 20 लाख की आबादी के हिसाब से ये ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर हैं।
गाजा में हर दिन लोगों को खाने-पीने के सामान के लिए यहां-वहां भटकना पड़ रहा है। युद्ध से घिरे लोग पहले से ही परेशान हैं, ऐसे में उनका गुस्सा अब हमास पर फूट रहा है।
बता दें कि हमास-इजराइल के बीच जंग की शुरुआत 7 अक्टूबर से हुई। हमास के आतंकियों ने इजराइल की सीमा में घुसकर 250 लोगों की हत्या की और 200 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया।
इसके बाद इजराइल ने जवाबी कार्रवाई शुरू की और गाजा स्थित हमास के ठिकानों पर जमकर बम बरसाए। इजराइल की बमबारी में अब तक 13000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।