Hindi

अब Hamas पर ही पत्थर बरसा रहे Gaza के लोग, आखिर क्यों टूटा सब्र

Hindi

हमास के खिलाफ होते जा रहे Gaza के लोग

डेढ़ महीने से युद्ध का संकट झेल रहे गाजा के लोग अब पूरी तरह से हमास के खिलाफ होते जा रहे हैं। हमास की वजह से ही गाजा में 13 हजार मौतें हो चुकी हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल की बमबारी ने गाजा में मचाई भारी तबाही

हमास के आतंकी गाजा की सुरंगों में छुपे हैं, जिन्हें ढूंढने के लिए इजराइल ने लगातार बम बरसाए। इस बमबारी की वजह से गाजा में भारी तबाही मची है।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा में गुस्साई भीड़ ने हमास की पुलिस पर किया हमला

रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा में गुस्साई भीड़ ने हमास की पुलिस का विरोध करते हुए उस पर पत्थर बरसाए। साथ ही UN के शेल्टर में छिपे लोगों ने हमास के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी भी की।

Image credits: Getty
Hindi

ब्रेड के लिए लाइन तोड़ने पर हुई थी झड़प

दरअसल, ब्रेड की लाइन तोड़ने पर एक शख्स की हमास की पुलिस से झड़प हो गई। उस शख्स ने कुर्सी उठाकर हमास के अधिकारी के सिर पर मार दी।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा के लोगों को नहीं मिल पा रहीं खाने-पीने की चीजें

इसके बाद मामला बिगड़ गया और गाजा के लोगों ने हमास की पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी की। बता दें कि जंग शुरू होने के बाद से ही गाजा के लोगों को खाने-पीने की चीजें नहीं मिल पा रही हैं।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा की 20 लाख आबादी के हिसाब से कम पड़ रही राहत सामग्री

हालांकि, मिस्र के राफा बार्डर से राहत सामग्री के ट्रक गाजा पहुंचे हैं, लेकिन गाजा की 20 लाख की आबादी के हिसाब से ये ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर हैं।

Image credits: Getty
Hindi

खाने-पीने के सामान के लिए Gaza में भटक रहे लोग

गाजा में हर दिन लोगों को खाने-पीने के सामान के लिए यहां-वहां भटकना पड़ रहा है। युद्ध से घिरे लोग पहले से ही परेशान हैं, ऐसे में उनका गुस्सा अब हमास पर फूट रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

7 अक्टूबर से हुई हमास-इजराइल जंग की शुरुआत

बता दें कि हमास-इजराइल के बीच जंग की शुरुआत 7 अक्टूबर से हुई। हमास के आतंकियों ने इजराइल की सीमा में घुसकर 250 लोगों की हत्या की और 200 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया।

Image credits: Getty
Hindi

अब तक Gaza में 13000 लोगों की मौत

इसके बाद इजराइल ने जवाबी कार्रवाई शुरू की और गाजा स्थित हमास के ठिकानों पर जमकर बम बरसाए। इजराइल की बमबारी में अब तक 13000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Image credits: Getty

25 साल में दुनिया को 6 जानलेवा वायरस दे चुका है चीन, हर बार मची तबाही!

रूस सेना संग अभिनेत्री मना रही थी जश्न, मिसाइल ने मचाया कोहराम

कोरोना के बाद अब चीन में फैली रहस्यमय बीमारी, मरीजों से पटे अस्पताल

हमास के आकाओं की अब नहीं खैर, नेतन्याहू ने 'मोसाद' को दिया ये ऑर्डर