चीन में एक रहस्यमयी सांस की बीमारी फैल रही है। WHO ने चीन से इसको लेकर सवाल पूछे हैं। जिसके जवाब में चीन ने आधिकारिक तौर पर कहा कि यह असामान्य नहीं है। चिंता की बात नहीं है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन में हर तीन-चार साल में सांस से जुड़ी कोई न कोई संक्रामक बीमारी आ जाती है। इसमें कोविड 19 का सार्स कोव-2 जैसी खतरनाक बीमारी भी शामिल है।
चीन से ही निकला कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया झेल चुकी है। अब नई बीमारी के बाद सवाल उठ रहा है कि आखिर चीन में ऐसा क्या है, जो कुछ सालों में सांस की नई बीमारी फैलने लगती है?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सर्दी का मौसम आते ही चीन में अचानक से सांस की बीमारियां बढ़ने लगी हैं। पिछले साल दिसंबर में वहां कोविड-19 की पाबंदियां हटा ली गई थी।
रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में नई बीमारी चीन में प्रकोप बन रही है। बीजिंग और लियाओनिंग प्रांतों में मरीजों की संख्या बढ़ी है। इनमें बच्चों की संख्या काफी ज्यादा है।
चीन में नए संक्रमण ने चिंता बढ़ा दी है। डर है कि कहीं कोविड 19 या उसके जैसा कोई खतरा तो नहीं आने वाला है। हालांकि, नई बीमारी का कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया है।
कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि चीन में नया संक्रमण सामान्य है। यह लॉकडाउन की पाबंदियों के हटने के बाद के अस्थायी प्रभाव भी हो सकते हैं।
कई लोग इसे कोविड-19 के शुरुआती दौर की तरह देख रहे हैं। क्योंकि कोरोना के दुनिया में फैलने की शुरुआत भी चीन से हुई थी और तब चीन पर इस संक्रमण को छिपाने का आरोप लगा था।