Hindi

चीन में ऐसा क्या है जो हर 3-4 साल में सांस की नई बीमारी फैलने लगती है?

Hindi

चीन में रहस्यमयी सांस की नई बीमारी

चीन में एक रहस्यमयी सांस की बीमारी फैल रही है। WHO ने चीन से इसको लेकर सवाल पूछे हैं। जिसके जवाब में चीन ने आधिकारिक तौर पर कहा कि यह असामान्य नहीं है। चिंता की बात नहीं है।

Image credits: Getty
Hindi

हर 3-4 साल में सांस से जुड़ा इंफेक्शन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन में हर तीन-चार साल में सांस से जुड़ी कोई न कोई संक्रामक बीमारी आ जाती है। इसमें कोविड 19 का सार्स कोव-2 जैसी खतरनाक बीमारी भी शामिल है।

Image credits: Pexels
Hindi

चीन में बीमारी को लेकर सबसे बड़ा सवाल

चीन से ही निकला कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया झेल चुकी है। अब नई बीमारी के बाद सवाल उठ रहा है कि आखिर चीन में ऐसा क्या है, जो कुछ सालों में सांस की नई बीमारी फैलने लगती है?

Image credits: Pexels
Hindi

चीन में अचानक से सांस की समस्या

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सर्दी का मौसम आते ही चीन में अचानक से सांस की बीमारियां बढ़ने लगी हैं। पिछले साल दिसंबर में वहां कोविड-19 की पाबंदियां हटा ली गई थी।

Image credits: Pexels
Hindi

चीन में नई बीमारी का प्रकोप

रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में नई बीमारी चीन में प्रकोप बन रही है। बीजिंग और लियाओनिंग प्रांतों में मरीजों की संख्या बढ़ी है। इनमें बच्चों की संख्या काफी ज्यादा है।

Image credits: Pexels
Hindi

क्या चीन में नई बीमारी सामान्य संक्रमण

चीन में नए संक्रमण ने चिंता बढ़ा दी है। डर है कि कहीं कोविड 19 या उसके जैसा कोई खतरा तो नहीं आने वाला है। हालांकि, नई बीमारी का कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया है।

Image credits: Getty
Hindi

क्या कोविड 19 की पाबंदियां हटने का असर

कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि चीन में नया संक्रमण सामान्य है। यह लॉकडाउन की पाबंदियों के हटने के बाद के अस्थायी प्रभाव भी हो सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

चीन की नई बीमारी, दुनिया के लिए चिंता

कई लोग इसे कोविड-19 के शुरुआती दौर की तरह देख रहे हैं। क्योंकि कोरोना के दुनिया में फैलने की शुरुआत भी चीन से हुई थी और तब चीन पर इस संक्रमण को छिपाने का आरोप लगा था।

Image credits: Getty

युद्धविराम खत्म होने के बाद गाजा में मचेगी भयंकर तबाही ! इस बात का डर

47 दिन की जंग में बिछ गईं 14800 लाशें, तब कहीं जाकर हमास ने टेके घुटने

यहूदियों को धरती से मिटाना चाहता है ये देश, क्यों इतने खतरनाक इरादे?

अब Hamas पर ही पत्थर बरसा रहे Gaza के लोग, आखिर क्यों टूटा सब्र