Hindi

इजरायल-हमास जंग की फेक न्यूज फैला जानें कौन हो गया मालामाल?

Hindi

किसने फैलाई फेक न्यूज

इजरायल-हमास जंग की फेक न्यूज X यानी Twitter पर फैलाने वाले कुछ ब्लू बैज वाले वैरिफाइड प्रीमियम यूजर्स ने भर-भरकर कमाई की। ये यूजर्स एलन मस्क के ऐड रेवेन्यू हासिल कर रहे।

Image credits: Getty
Hindi

कितनी बार देखे गए फेक न्यूज

फेक न्यूज पर नजर रखने वाले संगठन न्यूजगार्ड ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इजराइल-हमास युद्ध की गलत सूचना वाले एक्स पोस्ट को पोस्ट सामूहिक तौर से 92 मिलियन व्यूज मिले हैं।

Image credits: Getty
Hindi

क्या है युद्ध की फेक न्यूज पर रिपोर्ट

न्यूजगार्ड के विश्लेषकों ने सोशल मीडिया X के 30 वायरल ट्वीट्स के नीचे फीड में दिखने वाले प्रोग्रामेटिक विज्ञापनों की समीक्षा करने पर पाया कि इनमें युद्ध की झूठी-भ्रामक सूचना दी गई।

Image credits: Getty
Hindi

बार-बार फैलाए गए फेक न्यूज

इन 30 वायरल ट्वीट्स इजरायल-हमास जंग से जुड़ी गलत जानकारी फैलाने वाले एक्स के 10 सबसे खराब पैरोकारों ने पोस्ट किए थे। इन अकाउंट्स से बार-बार फेक न्यूज फैलाई गई।

Image credits: Getty
Hindi

हर ट्वीट को कितने यूजर्स ने देखा

एक्स डेटा के मुताबिक, ये 30 ट्वीट कुल 92 मिलियन से ज्यादा यूजर्स तक पहुंचे। यानी औसतन हर ट्वीट तीन मिलियन लोगों ने देखे।

Image credits: Getty
Hindi

इन ट्वीट पर किसके ऐड आए

न्यूजगार्ड के अनुसार, 86 प्रमुख ब्रांड्स, NPO, शैक्षणिक संस्थानों और सरकार के 200 विज्ञापन 30 में से 24 ट्वीट्स के नीचे फीड में दिखे। इनमें इजरायल-हमास युद्ध से जुड़े फेक दावे थे।

Image credits: social media
Hindi

फेक न्यूज पर किन देशों के विज्ञापन

न्यूजगार्ड को मिलने वाले विज्ञापन अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन, जर्मनी और इटली में खुद के एक्स अकाउंट का यूज कर इंटरनेट ब्राउज करने वाले विश्लेषकों को दिए गए।

Image credits: Getty
Hindi

न्यूजगार्ड की रिपोर्ट कब आई

न्यूजगार्ड की फेक न्यूज वाली रिपोर्ट तब आई जब एक्स के मालिक एलन मस्क के प्लेटफॉर्म पर एक यहूदी विरोधी पोस्ट के अप्रूवल के बाद ऐपल, डिज्नी और IBM ने एक्स से अपने ऐड हटा लिए।

Image credits: Getty
Hindi

एलन मस्क का रिएक्शन

न्यूजगार्ड रिपोर्ट के X तक पहुंचने के बाद एलन मस्क ने ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा-'X कॉर्प गाजा में युद्ध से जुड़े विज्ञापन-सदस्यता से मिले रेवेन्यू इजरायल-गाजा को दान करेगा।'

Image credits: Getty

कतर की वो कूटनीति जिसने दुनिया के बड़े मसले चुटकियों में सुलझा दिए !

चीन में ऐसा क्या है जो हर 3-4 साल में सांस की नई बीमारी फैलने लगती है?

युद्धविराम खत्म होने के बाद गाजा में मचेगी भयंकर तबाही ! इस बात का डर

47 दिन की जंग में बिछ गईं 14800 लाशें, तब कहीं जाकर हमास ने टेके घुटने