इजरायल-हमास जंग की फेक न्यूज X यानी Twitter पर फैलाने वाले कुछ ब्लू बैज वाले वैरिफाइड प्रीमियम यूजर्स ने भर-भरकर कमाई की। ये यूजर्स एलन मस्क के ऐड रेवेन्यू हासिल कर रहे।
फेक न्यूज पर नजर रखने वाले संगठन न्यूजगार्ड ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इजराइल-हमास युद्ध की गलत सूचना वाले एक्स पोस्ट को पोस्ट सामूहिक तौर से 92 मिलियन व्यूज मिले हैं।
न्यूजगार्ड के विश्लेषकों ने सोशल मीडिया X के 30 वायरल ट्वीट्स के नीचे फीड में दिखने वाले प्रोग्रामेटिक विज्ञापनों की समीक्षा करने पर पाया कि इनमें युद्ध की झूठी-भ्रामक सूचना दी गई।
इन 30 वायरल ट्वीट्स इजरायल-हमास जंग से जुड़ी गलत जानकारी फैलाने वाले एक्स के 10 सबसे खराब पैरोकारों ने पोस्ट किए थे। इन अकाउंट्स से बार-बार फेक न्यूज फैलाई गई।
एक्स डेटा के मुताबिक, ये 30 ट्वीट कुल 92 मिलियन से ज्यादा यूजर्स तक पहुंचे। यानी औसतन हर ट्वीट तीन मिलियन लोगों ने देखे।
न्यूजगार्ड के अनुसार, 86 प्रमुख ब्रांड्स, NPO, शैक्षणिक संस्थानों और सरकार के 200 विज्ञापन 30 में से 24 ट्वीट्स के नीचे फीड में दिखे। इनमें इजरायल-हमास युद्ध से जुड़े फेक दावे थे।
न्यूजगार्ड को मिलने वाले विज्ञापन अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन, जर्मनी और इटली में खुद के एक्स अकाउंट का यूज कर इंटरनेट ब्राउज करने वाले विश्लेषकों को दिए गए।
न्यूजगार्ड की फेक न्यूज वाली रिपोर्ट तब आई जब एक्स के मालिक एलन मस्क के प्लेटफॉर्म पर एक यहूदी विरोधी पोस्ट के अप्रूवल के बाद ऐपल, डिज्नी और IBM ने एक्स से अपने ऐड हटा लिए।
न्यूजगार्ड रिपोर्ट के X तक पहुंचने के बाद एलन मस्क ने ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा-'X कॉर्प गाजा में युद्ध से जुड़े विज्ञापन-सदस्यता से मिले रेवेन्यू इजरायल-गाजा को दान करेगा।'