Hindi

क्या गाजा में कम हो रहा हमास का रसूख, जानें कितनी बढ़ी नफरत?

Hindi

क्या हमास और फिलिस्तीनी अलग

इजरायल हमास युद्ध में कई बार कहा गया कि हमास फिलिस्तीनियों का सच्चा प्रतिनिधि नहीं है। हमास फिलिस्तीन नहीं है, इसलिए इजराइल को गाजा पर हमले रोक देना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा में कितना नुकसान

हमास के हमले के बाद इजराइल ने गाजा में जवाबी कार्रवाई की। जिसमें करीब 13 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए। हालांकि, हमास ने पहले इजराइल के 1,200 लोगों की निर्मम हत्या की।

Image credits: Getty
Hindi

क्या फिलिस्तीन में हमास का विरोध

हाल ही में कुछ फिलिस्तीनी लोगों ने खुलकर हमास का विरोध किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 10 नवबंर को नाराज भीड़ ने हमास की पुलिस पर हमले भी किए। एक जगह और विरोध हुआ।

Image credits: Getty
Hindi

हमास का मकसद

1987 में शेख अहमद यासिन नाम के इमाम और उनके साथी अब्देल अजीज अल रानतिसी ने हमास बनाया। जिसका मकसद इजरायल को खत्म कर फिलिस्तीन को मुक्त करना था।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा में हमास का नियंत्रण

2005 में इजरायली सेना के पीछे हटने के बाद गाजा पर हमास का नियंत्रण हुआ। 2006 के चुनाव में उसने फिलिस्तीनी अथॉरिटी की संसद में बहुमत हासिल किया और सरकार बनाई।

Image credits: Getty
Hindi

इस तरह कम हुआ हमास का रसूख

गाजा में हमास ने पहले लोक कल्याण काम किए, बाद में भ्रष्टाचार हावी हुआ और उसका समर्थन करने वालों ने चुनाव अस्वीकार कर दिया। वेस्ट बैंक से सत्ता गई, फिलिस्तनी अथॉरिटी में रसूख कम हुआ

Image credits: Getty
Hindi

फिलिस्तीनी चुनाव में आया बदलाव

2008 के राष्ट्रपति चुनाव में फताह के मोहम्मद अब्बास फिलिस्तीनी अथॉरिटी चीफ बने। फताह दो धड़ों में बंटा। फिलिस्तीनी अथॉरिटी का वेस्ट बैंक में शासन रहा। गाजा में हमास की सत्ता बनी।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा में हमास का कितना प्रभाव

हाल में गाजा में हुए सर्वे के अनुसार, 44% लोगों को हमास पर पहले जैसा भरोसा नहीं। 23% का भरोसा कम हुआ है। 18-29 उम्र वाले इनमें ज्यादा हैं। जुलाई में गाजा में हमास के काफी समर्थक थे

Image credits: Getty
Hindi

गाजा पर हमास का कंट्रोल कैसे रहा

गाजा के 22 लाख लोगों पर हमास का लंबे समय तक कंट्रोल रहा। जब 2006 के बाद चुनाव हुए तब बहुत से लोगों की उम्र 18 साल नहीं थी, वे वोट नहीं दिए। अब उनमें गुस्सा बढ़ रहा है।

Image credits: Getty

इजरायल-हमास जंग की फेक न्यूज फैलाकर कौन लोग हो गए मालामाल?

कतर की वो कूटनीति जिसने दुनिया के बड़े मसले चुटकियों में सुलझा दिए !

चीन में ऐसा क्या है जो हर 3-4 साल में सांस की नई बीमारी फैलने लगती है?

युद्धविराम खत्म होने के बाद गाजा में मचेगी भयंकर तबाही ! इस बात का डर