सार

फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका ने अमेरिकी जमीन पर खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नून (Gurpatwant Singh Pannun) को मारने की साजिश को नाकाम किया है। इस मुद्दे को यूएस ने भारत के सामने उठाया है।

नई दिल्ली। खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नून (Gurpatwant Singh Pannun) को मारने की साजिश को अमेरिका ने नाकाम कर दिया है। उसने इस मुद्दे को भारत के साथ उठाया है। फाइनेंशियल टाइम्स ने बुधवार को अज्ञात अधिकारियों के हवाले से यह दावा किया है। फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी सरकार ने भारत को "चेतावनी जारी की" थी कि नई दिल्ली पन्नून को खत्म करने की "साजिश में शामिल" थी।

पन्नून अमेरिकी-कनाडाई नागरिक है। वह सिख फॉर जस्टिस नाम के संगठन का नेता है। भारत ने सिख फॉर जस्टिस को आतंकी संगठन घोषित किया है। दरअसल, फाइनेंशियल टाइम्स ने पन्नून की हत्या को लेकर सनसनीखेज रिपोर्ट ऐसे समय में दी है जब खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा और भारत के रिश्ते खराब हैं। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने 18 सितंबर को अपने यहां की संसद में इस हत्याकांड में भारत के शामिल होने के आरोप लगाए थे। इसके बाद से दोनों देशों के रिश्ते ठीक नहीं हैं।

यह भी पढ़ें- कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नून ने दी धमकी, अहमदाबाद में बंद कर देंगे विश्व कप फाइनल मैच

18 जून को हुई थी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या
हरदीप सिंह निज्जर की हत्या 18 जून को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया राज्य के सरे में गुरुद्वारा के बाहर गोली मारकर की गई थी। भारत ने इस हत्याकांड को लेकर कनाडा से सबूत मांगे हैं, लेकिन सबूत नहीं दिया गया है। भारत सरकार ने ट्रूडो के आरोपों का खंडन किया है।

यह भी पढ़ें- निज्जर हत्याकांड: भारत ने कनाडा से मांगा सबूत, जयशंकर बोले- 'जांच से इंकार नहीं'

पन्नून ने कहा अमेरिकी सरकार को देने देंगे जवाब
फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार पन्नून ने यह नहीं बताया है कि उसे अमेरिकी अधिकारियों ने उसकी हत्या की कथित साजिश के बारे में जानकारी दी  थी। पन्नून ने कहा कि वह अमेरिकी सरकार को भारतीय एजेंटों से अमेरिकी धरती पर मेरे जीवन को खतरे के मुद्दे पर जवाब देने देंगे।

बता दें कि पन्नून कनाडा में बैठकर भारत के खिलाफ काम कर रहा है। वह वीडियो मैसेज जारी कर भारत में आतंकी घटनाएं कराने की धमकी देता है। पिछले दिनों उसने वीडियो जारी कर अहमदाबाद में क्रिकेट विश्वकप 2023 का फाइनल बंद कराने की धमकी दी थी। इससे पहले उसने वीडियो मैसेज जारी कर धमकी दी थी कि 19 नवंबर को एयर इंडिया से यात्रा करने की योजना बना रहे लोगों का "जीवन खतरे में होगा"।

यह भी पढ़ें- खालिस्तानी आतंकी के वीडियो की जांच कर रही कनाडा पुलिस, मंत्री ने कहा- “गंभीरता से लेते हैं हर धमकी”

4 नवंबर को सामने आए वीडियो में पन्नून ने कहा था, "हम सिख लोगों से कह रहे हैं कि 19 नवंबर को एयर इंडिया से उड़ान न भरें। वैश्विक नाकाबंदी होगी। 19 नवंबर को एयर इंडिया से यात्रा न करें वरना आपकी जान खतरे में पड़ जाएगी।" एनआईए ने एयर इंडिया धमकी वाले वीडियो पर पन्नून के खिलाफ मामला दर्ज किया है।