अफगानिस्तान में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. शक्रवार देर रात आए भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है।
वर्ल्ड न्यूज। मौसम में हो रहे परिवर्तन की वजह से अब कई देशों में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। शुक्रवार देर रात अफगानिस्तान के कुछ इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक अफगानिस्तान के फैजाबाद से 185 किलोमीटर साउथ - साइथ ईस्ट में 4.3 तीव्रता दर्ज की गई है।
रात 12.49 पर महसूस किए गए झटके
एनसीएस के मुताबिक भारतीय समय के मुताबिक भूकंप शुक्रवार देर रात को 12:49 बजे आया। भूकंप के झटके 215 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया। इसे लेकर एनसीएस ने ट्वीट किया किभूकंप की तीव्रता 4.3 रही औऱ इसकी तीव्रता फैजाबाद, अफगानिस्तान से 185 किमी एसएसई तक मापी गई है।
ये भी पढ़ें. Earthquake Tremors : चिली और अफगानिस्तान में भूकंप के झटके, जानमाल का नुकसान नहीं
अब तक कोई नुकसान की सूचना नहीं
अफगानिस्तान में भूकंप के झटके रात करीब एक बजे महसूस किए गए। हालांकि इसकी तीव्रता बहुत अधिक नहीं होने के कारण कोई जानमाल या अन्य कोई नुकसान होने की संभावना नहीं जताई जा रही है। हालांकि तीव्रता कोई खास तेज नहीं होने के कारण कई लोगों को इसके बारे में पता भी नहीं चल पाया होगा। जिन लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए वह घरों या दफतरों से से बाहर निकल गए।
ये भी पढ़ें Earthquake Tremors: उत्तरी अटलांटिक महासागर में भूकंप, 6.4 दर्ज की गई तीव्रता
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक इससे पहले हाल ही में अफगानिस्तान में 26 जून कोदक्षिण-पूर्वी फैजाबाद में 4.2 तीव्रता के साथ भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की गहराई 31 किलोमीटर दर्ज की गई थी। पिछली बार भूकंप की गहराई 180 किमी तक मापी गई थी। हालांकि राहत की बात ये थी कि पिछली बार भी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी।