प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने फ्रांस दौरे के दूसरे दिन ऐतिहासिक लौवर म्यूजियम पहुंचे जहां स्पेशल डिनर में शामिल हुए। राष्ट्रपति मैक्रों और उनकी वाइफ ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
PM Modi France Visit. पीएम मोदी के लिए दौरे के दूसरे दिन फ्रांस के राष्ट्रपति और उनकी वाइफ ने स्पेशल डिनर होस्ट किया। यह कार्यक्रम फ्रांस के लौवर म्यूजियम में आयोजित किया गया। पीएम मोदी ने फ्रांस के पारंपरिक भोजन के साथ ही कुछ खास किस्म के भोजन का आनंद लिया है। इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और हमने व्यापार सहयोग में विविधता लाने के लिए कई तरीकों पर चर्चा की है। इस दौरान कई कपंनियों के सीईओ से भी मुलाकात की गई।
राष्ट्रपति और उनकी पत्नी ने किया पीएम मोदी का स्वागत
फ्रांस के लौवर म्यूजियम में आयोजित स्पेशल डिनर के लिए राष्ट्रपित मैक्रों और उनकी वाइफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। पेरिस के लौवर म्यूजियम में पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि कल फ्रांस के सर्वोच्च पुरस्कार से मुझे सम्मानित किया गया। यह मेरे और सभी भारतीयों के लिए गर्व और सम्मान का विषय है। यह भारतीय लोगों के प्रति आपके स्नेह और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
स्वतंत्र इंडो-पैसिफिक रीजन पर हुई चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सयुंक्त प्रेस वार्ता में हिस्सा लिया और स्वतंत्र इंडो-पैसिफिक रीजन की वकालत की। कहा कि हमारे सहयोग को रचनात्मक रूप देने के लिए हम इंडो-पैसिफिक कॉपरेशन रोडमैप पर काम कर रहे हैं। इंडो-पैसिफिक ट्राइंगुलर डेवेलपमेंट कॉपरेशन फंड के प्रस्ताव पर भी दोनों पक्षों के बीच चर्चा की गई है। भारत और फ्रांस ने स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने नए-नए इनोवेशंस को प्रोत्साहित करने पर भी जोर दिया है।
यह भी पढ़ें
PM Modi France Visit: पीएम मोदी ने कहा- ‘भारत के विकसित देश बनने की यात्रा में फ्रांस हमारा सहयोगी’