सार
प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने फ्रांस के दौरे पर दूसरे दिन बैस्टिल डे परेड में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने भारत और फ्रांस की दोस्ती को लेकर कई बड़ी बातें कही हैं।
PM Modi France Visit. फ्रांस के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि भारत विकसित राष्ट्र बनने के सफर में है और फ्रांस हमारा बेहतर सहयोगी है। पीएम मोदी ने कहा कि हमने इसके लिए कई बोल्ड फैसले किए हैं और बड़े लक्ष्य भी तय कर रखे हैं। भारत के विकसित राष्ट्र बनने के सफर में फ्रांस हमारा नैसर्गिक पार्टनर है।
भारत-फ्रांस दोस्ती के 25 साल हुए पूरे
पीएम मोदी की यह यात्रा कई मायनों में महत्वपूरण इसलिए भी क्योंकि भारत और फ्रांस की पार्टनरशिप के 25 साल पूरे हो रहे हैं। दोनों देशों के बीच करीब 25 सालों से रणनीतिक भागीदारी चल रही है, जिसके नया दौर पीएम मोदी ने शुरू किया है। पीएम मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान यह भी कहा कि अगले 25 सालों तक दोनों देश एक-दूसरे के साथ मजबूती से आगे बढ़ते रहेंगे। फ्रांस के इलिसी पैलेस में आयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हम 25 सालों का जश्न मना रहे हैं और साथ ही अगले 25 सालों का लक्ष्य भी निर्धारित कर रहे हैं।
भारत और फ्रांस के बीच हुए कई समझौते
पीएम नरेंद्र मोदी के फ्रांस दौरे के बीच दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर सहमति बनी है। आर्थिक सहयोग से लेकर रणनीतिक भागीदारी और शैक्षिक सहयोग पर दोनों देश एक-दूसरे का साथ देने पर राजी हुए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि भारत के आत्मनिर्भर बनने की प्रक्रिया में भी फ्रांस का बहुत बड़ा रोल है। भारत इस वक्त सुरक्षा के क्षेत्र में न सिर्फ अपनी जरूरतें पूरी करने की कोशिश कर रहा है बल्कि वह दुनिया के लिए भी हथियार बनाने का काम कर रहा है। इसमें फ्रांस का बहुत बड़ा और प्रभावी सहयोग शामिल है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे बीच के रिश्तों को मजबूत करने में डिफेंस डील का बहुत बड़ा हाथ है।
यह भी पढ़ें