ईरान के राष्ट्रपति बने इब्राहिम रईसी, अगस्त में लेंगे शपथ

Published : Jun 19, 2021, 09:59 PM IST
ईरान के राष्ट्रपति बने इब्राहिम रईसी, अगस्त में लेंगे शपथ

सार

शुक्रवार 18 जून को ईरान में राष्ट्रपति के चुनाव के लिए वोट डाले गए थे. राष्ट्रपति पद की रेस में कुल चार उम्मीदवार थे.

तेहरान। ईरान के कट्टरपंथी विचारों वाले इब्राहिम रईसी हुए राष्ट्रपति चुनावों में जीत हासिल कर ली है। रईसी ईरान के 13वें राष्ट्रपति होंगे। 62 फीसदी वोटों के साथ उन्होंने जीत दर्ज की है। माना जा रहा है कि अगस्त में वह शपथ लेंगे। वह निवर्तमान राष्ट्रपति हसन रुहानी की जगह लेंगे। रईसी इस समय न्यायपालिका के प्रमुख हैं। 

यह भी पढ़ेंः CMIE की रिपोर्टः 50 प्रतिशत घटी बेरोजगारी दर, मई में थी 14.7%, जून में हुई 8.7 प्रतिशत

राष्ट्रपति पद के चार उम्मीदवार थे मैदान में

ईरान के राष्ट्रपति चुनाव में छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। इसमें कट्टरपंथी इब्राहिम रईसी के अलावा पूर्व रेवुलेशनरी गार्ड कमांडर मोहसिन रेजाई, अब्दुल नासिर हिम्मती और आमिर हुसैन काजिजादेह हाशमी हैं। रईसी कुल मतों का 62 प्रतिशत मत बटोरकर एक तरफा चुनाव जीते हैं।

यह भी पढ़ेंः चेन्नई के चार शेरों में डेल्टा वेरिएंट की पुष्टि, दो शेरों की मौत, अभी भी आठ शेर पाॅजिटिव

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इंटरनेशनल फोरम पर गजब बेइज्जती करवा बैठे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री, देखें VIDEO
ट्रंप का कोर-फाइव प्लान: भारत को सुपरक्लब में शामिल करने की तैयारी-सच क्या है?