एक्स का ब्राजील में संचालन बंद, एलन मस्क ने जज पर लगाया ये आरोप

एलन मस्क ने सेंसरशिप के आदेशों का पालन न करने पर ब्राजील में एक्स का संचालन बंद कर दिया है। उन्होंने जज एलेक्जेंडर डी मोरेस पर डराने-धमकाने का आरोप लगाया है। एक्स की ग्लोबल गवर्नमेंट अफेयर्स टीम ने भी सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की है।

वर्ल्ड न्यूज। एलन मस्क ने अपनी कंपनी ‘X’ का संचालन ब्राजील में बंद कर दिया है। उन्होंने इसके लिए न्यायधीश एलेक्जेंडर डी मोरेस को दोषी ठहराया है। कहा कि सेंसरशिप के आदेशों का पालन न किए जाने पर उन्हें डराया-धमकाया गया। एक्स की ग्लोबल गवर्नमेंट अफेयर्स की टीम ने अपने सोशल मीडिया पर इस बात की पुष्टि भी की है। इस कारण तत्काल प्रभाव से एक्स का कामकाज वहां बंद कर दिया गया है। शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कंपनी की ओर से यह जानकारी शेयर की गई है। मस्क का कहना है अभी काफी संख्या में लोग एक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। 

एक्स का आरोप, लीगल रीप्रेसेंटेटिव को धमकाया गया 
एलन मस्क की कंपनी का दावा है कि न्यायधीश एलेंजेंड्रे मोरेस ने साउथ अमेरिका में उनके लीगल रीप्रेसेंटेटिव को सेंसरशिप को लेकर धमकी दी थी। कंपनी के लीगल रीप्रेसेंटेटिव को एक्स से कुछ मैटीरियल को हटाए जाने को कहा था। यह भी कहा था कि कानूनी आदेशों का पालन न करने पर उनकी गिरफ्तारी का आदेश भी जारी किया जाएगा। इसके साथ ही रोज 3653 डॉलर का जुर्माना भी लगेगा। ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट ने इस टिप्पणी को लेकर तुरंत जवाब नहीं दिया है। मस्क का कहना है कि ब्राजील में उनके कर्मचारियों को इस प्रकार की धमकियां मिल रही हैं इसलिए यहां से एक्स का ऑपरेशन बंद करने का निर्णय लिया गया है।

Latest Videos

 पढ़ें एलन मस्क ने कहा, X पर साइबर हमले से ट्रंप के इंटरव्यू में देरी, ये बोले डोनाल्ड

एलन मस्क ने कही ये बात 
एलन मस्क के कहा कि एक्स की सर्विस ब्राजील के लोगों के लिए हर पल मौजूद है। उन्होंने कहा कि ब्राजील में एक्स अपना ऑफिस भले ही बंद कर रहा है लेकिन इसकी सर्विस रिमोटली ऑपरेट करता रहेगा यानी यहां के लोग एक्स की सर्विस का प्रयोग कर सकेंगे। हमें इस बात का दुख है कि मजबूरी में ये कदम उठाना पड़ा है। मस्क ने भी फैसले का निंदा करते हुए विरोध जताया है।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts
Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
राजकीय सम्मान, 21 तोपों की सलामी... ऐसे होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस