एलन मस्क ने किया Tweet, पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने जल्द भारत आएंगे, ये है प्लान

टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक और दुनिया सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल एलन मस्क ने पीएम मोदी को ट्वीट किया है। वह पीएम से मिलने के लिए जल्द ही भारत आ सकते हैं। भारत में नया इनवेस्टमेंट को लेकर भी वह पीएम से चर्चा कर सकते हैं।

Yatish Srivastava | Published : Apr 11, 2024 1:24 AM IST / Updated: Apr 11 2024, 08:57 AM IST

वर्ल्ड डेस्क। टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक और दुनिया सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार एलन मस्क भारत दौरे पर आने वाले हैं। एलन ने प्रधानमंत्री मोदी को इस संबंध में ट्वीट किया है। मीटिंग फिक्स होने पर भारत आकर पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। वह देश में अपना कारोबार बढ़ाने की दिशा चर्चा करेंगे। अगर वार्ता सफल रही तो आने वाले समय में एलन मस्क भारत में नई फैक्ट्री लगा सकते हैं। वह भारत में नई फैक्ट्री लगाने की योजना बना रहे हैं।

भारत में नए इनवेस्टमेंट का दौर आने वाला है। टेस्ला कंपनी के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में शुमार एलन मस्क की नजरें भारत में निवेश की तरफ है। इनवेस्टमेंट को लेकर भारत में एलन मस्क का प्लान रेडी हो रहा है। 

भारत में निवेश को लेकर बढ़ रहा विदेशी कंपनियों का क्रेज
पिछले कुछ सालों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारत में इनवेस्ट करने को लेकर विदेशी कंपनियों का झुकाव बढ़ रहा है। कई सारे विदेशी कंपनियां भारत में इनवेस्ट करने के लिए मौके तलाश रही हैं। भारत का भी फॉरेन ट्रेड काफी बढ़ा है। बिजनेस एक्सपर्ट्स की माने तो ये बिजनेस वर्ल्ड में भारत के खुशी की बात है।

पढ़ें ChatGPT और गूगल को मिलेगी कड़ी टक्कर, अब एलन मस्क ला रहे Chatbot Grok

पीएम मोदी से मिलने भारत आएंगे एलन मस्क
टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए भारत आने वाले हैं। उनका अगले महीने में भारत आने का प्लान है। हांलाकि चुनाव के चलते प्रधानमंत्री मोदी के समय के अनुसार ही मीटिंग फिक्स की जाएगी। एलन मस्क और पीएम की वार्ता के बाद जो भी निवेश को लेकर जो भी निर्णय होगा उसके अनुसार आगे कार्य होगा। 

भारत में टेस्ला के लिए बड़े कारोबार का प्लान
एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने के उद्देश्य से कारोबार करने की योजना बना रही है। टेस्ला कंपनी भारत में 16 से 25 हजार करोड़ तक इनवेस्टमेंट को लेकर प्लान कर रही है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो टेस्ला की कारें भारत की सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी। महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु में प्लांट लगाने को लेकर चर्चा भी चल रही है।

 

 

Share this article
click me!