न्यूयार्क शहर में बाढ़: तेज बारिश की वजह से हाहाकार, सड़कें हुई पानी-पानी, एयरपोर्ट बंद

Published : Sep 29, 2023, 09:36 PM ISTUpdated : Sep 29, 2023, 11:33 PM IST
 jaipur flood like situation and heavy rains

सार

तेज बारिश की वजह से अचानक शहर में अत्यधिक पानी से बाढ़ आ गई है।

Emergency declared in New York city: न्यूयार्क शहर में भयंकर बारिश की वजह से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। शहर प्रशासन ने इमरजेंसी का ऐलान करते हुए सबको अलर्ट जारी किया है। तेज बारिश की वजह से अचानक शहर में अत्यधिक पानी से बाढ़ आ गई है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर कहा कि अभी और बारिश की आशंका है। बारिश की वजह से पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम ठप हो गया है। कोई भी सड़क, राजमार्ग या सबवे ऐसा नहीं बचा है जहां बाढ़ का पानी न बह रहा। एयरपोर्ट भी बाढ़ की वजह से बंद हो चुका है।

नेशनल वेदर सर्विसेज ने शुक्रवार की सुबह कुछ एरिया में 2 इंच (5.08 सेमी) से अधिक बारिश होने की रिपोर्ट की है। रिपोर्ट्स के अनुसार इतनी ही और बारिश कुछ घंटों में होने की उम्मीद है। नेशनल वेदर सर्विस ने कहा कि अगले 24 घंटे बेहद मुश्किल भरे हो सकते हैं। घर से बाहर निकलने से लोग परहेज करें।

 

 

बारिश की वजह से शहर की यातायात व्यवस्था चरमराई, सड़कें पानीपानी

न्यूयार्क शहर में बारिश की वजह से पब्लिक ट्रांसपोर्ट चरमरा गई है। शहर की सड़कें और हाईवे सभी पानी में डूब चुके हैं। न्यूयार्क शहर का सबवे सिस्टम्स ठप हो चुका है। लागार्डिया एयरपोर्ट को भी शुक्रवार को बंद कर दिया गया है।

गवर्नर कैथी होचुल ने शहरवासियों से कहा-रहें अलर्ट

गवर्नर कैथी होचुल ने पूरे न्यूयॉर्क शहर, लॉन्ग आइलैंड और हडसन वैली में इमरजेंसी की स्थिति घोषित कर दी क्योंकि बारिश के कारण सड़कें, सबवे और परिवहन के अन्य साधन बाधित हो गए हैं। आवागमन पूरी तरह से ठप हो चुका है। गवर्नर ने न्यूयार्क शहर में रहने वालों से अपील की है कि घुटने तक से ऊपर पानी बढ़ने का इंतजार करने की बजाय लोग सुरक्षित जगहों पर चले जाएं। न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने सभी न्यूयॉर्कवासियों से मौसम संबंधी अपडेट रहने के साथ सावधानी बरतने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सड़कों पर निकलने के पहले बाढ़ की स्थितियों को देखते हुए परहेज करें। यह सुनिश्चित करें कि बाढ़ का पानी खतरनाक स्तर पर नहीं तो ही किसी सड़क पर निकलें। उन्होंने यह भी कहा कि 2021 में तूफान इडा के दौरान कई लोग डूब गए थे। इस बार ऐसी स्थिति न हो इसके लिए अधिकारी बेसमेंट घरों में रहने वाले लोगों के बारे में चिंतित हैं। हर संभव सहायता पहुंचाने की कोशिशें हो रही हैं।

यह भी पढ़ें:

पोर्न की चपेट में भारत के बच्चे: 13 साल से कम उम्र के बच्चे भी देख रहे पोर्न, चिंताजनक है एक्सपर्ट्स की रिपोर्ट

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एक और अफ्रीकी देश में तख्तापलट, सैनिकों के ग्रुप ने टीवी पर लाइव आकर किया ऐलान
जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?