दिवाली पर रोशन हुई ‘एम्पायर स्टेट बिल्डिंग’, FIA ने आयोजित किया खास कार्यक्रम

पिछले साल भी दिवाली पर ‘एम्पायर स्टेट बिल्डिंग’ को रोशन किया गया था। एफआईए पिछले दो दशक से स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) पर भी इस इमारत को तिरंगे के रंग में रोशन करता आ रहा है।

न्यूयॉर्क: विश्व की प्रसिद्ध इमारत ‘एम्पायर स्टेट बिल्डिंग’ दिवाली पर नारंगी रंग में रोशन हुई। न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी और कनेक्टिकट में भारतीय समुदाय के सबसे बड़े गैर-लाभकारी संगठन ‘फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन’ (एफआईए) द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम के तहत ‘एम्पायर स्टेट रिएलटी ट्रस्ट’ पर नारंगी रंग की लाइटें जलाई गई। भारतीय प्रवासियों के कई प्रमुख सदस्यों ने इस समारोह में शिरकत की। समारोह में विशेष नृत्य प्रस्तुति दी गई और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।

टॉवर में लगाई गई लाखों नारंगी लाइटें

Latest Videos

विशेष कार्यक्रम की मेजबानी एफआईए के अध्यक्ष रमेश पटेल, अध्यक्ष आलोक कुमार, ट्रस्टी अंकुर वैद्य और पूर्व अध्यक्ष सुराजल पारिख और गायक एवं गीतकार अर्जुन कुमारस्वामी ने की, जिन्होंने ‘एम्पायर स्टेट बिल्डिंग’ की सबसे ऊपरी मंजिल पर नारंगी रंग की लाइटों का स्विच चालू किया। एफआईए ने कहा कि टॉवर को कई लाखों नारंगी रंग की लाइटों से रोशन किया गया... जिससे न्यूयॉर्क का आसमान रात को जगमगा गया। इसके साथ ही बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया गया।

 

पिछले साल भी दिवाली पर ‘एम्पायर स्टेट बिल्डिंग’ को रोशन किया गया था। एफआईए पिछले दो दशक से स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) पर भी इस इमारत को तिरंगे के रंग में रोशन करता आ रहा है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...