13 साल से कम उम्र के बच्चों का यौन उत्पीड़न, ऐसी टीचर की कहानी जिसपर लगे 18 गंभीर आरोप

Published : Dec 22, 2021, 09:10 PM ISTUpdated : Dec 22, 2021, 09:13 PM IST
13 साल से कम उम्र के बच्चों का यौन उत्पीड़न, ऐसी टीचर की कहानी जिसपर लगे 18 गंभीर आरोप

सार

इंग्लैंड में एक स्कूल टीचर पर बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगे हैं। सोचिए। टीचर पर एक या दो नहीं बल्कि 18 आरोप लगे हैं। इसमें से 13 साल से कम उम्र के बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न की गतिविधी में शामिल होना भी है।

इंग्लैंड. यहां एक टीचर पर बड़ा आरोप लगा है। मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, 44 साल की जूली मॉरिस पर 18 अपराधों का आरोप लगाया गया है, जिसमें 13 साल से कम उम्र के बच्चे को यौन गतिविधियों में शामिल होने के लिए उकसाने और बलात्कार के दो मामले शामिल हैं। प्राइमरी स्कूल की डिप्टी हेड टीचर को चाइल्ड सेक्स अफेंस के लिए दोषी ठहराया गया है। टीचर पर लगे आरोप इतने ज्यादा गंभीर हैं कि इसके बारे में जिसने भी सुना, वह दंग रह गया। सोचने लगा कि आखिर उस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे कितने ज्यादा असुरक्षित थे। 

2018 से हुई अपराध की शुरुआत 
हिंडले के सेंट जॉर्ज सेंट्रल सीई प्राइमरी स्कूल में एक टीचर के रूप में काम करने वाली जूली पर लगे आरोप बहुत ही गंभीर हैं। हालांकि ये आरोप उसके काम से संबंधित नहीं हैं। शिक्षक और उसके मैकेनिक प्रेमी 52 साल के डेविड मॉरिस ने कथित तौर पर 2018 में पीड़िता को गाली देने सहित दूसरे गुनाह किए। प्रॉसिक्यूटर का कहना है कि दुर्व्यवहार तीन साल तक चली और दंपति ने खुद को बच्चे के साथ यौन एक्टिविटी करते हुए पाया। पुलिस ने डेविड मॉरिस को गिरफ्तार कर लिया है। डिप्टी हेडटीचर पहली बार मॉरिस से डेटिंग वेबसाइट प्लेंटी ऑफ फिश पर 2016 में मिले थे।

विश्व के बाकी देशों से तुलना करें तो यूनाइटेड किंगडम की क्राइम रेट अपेक्षाकृत कम है। मार्च 2021 को इंग्लैंड और वेल्स में पुलिस ने 5.4 मिलियन अपराध दर्ज किए थे। यूनाइटेड किंगडम दूसरे देशों की तुलना में शांतिपूर्ण देश माना जाता है। हालांकि जनवरी 2018 तक पुलिस के आंकड़ों ने पिछले कुछ सालों में हिंसक अपराध और यौन अपराधों की दर में तेज बढ़ोतरी दिखी है। 

ये भी पढ़ें..

Covid का नया लक्षण आया सामने, पेट दर्द होने पर टेस्ट कराया तो संक्रमित निकला व्यक्ति

पत्नी को पहले पेट्रोल में डुबोया फिर लगा दी आग, 3 बच्चों के पिता ने दर्दनाक तरीके से दी मौत

मॉडल की मौत: रिवरबोट ट्रिप में हुई गायब, अगले दिन ऐसी हालत में मिली लाश, देखने वाले रह गए दंग

पेट में नहीं बल्कि लिवर में पल रहा बच्चा, ऐसा केस देख डॉक्टर रह गए दंग, बताई इसके पीछे की वजह?

'3 पुरुषों के साथ सोई हूं', इस संख्या को बढ़ाने के लिए लड़की ने निकाला अजीब तरीका, जानकर हो जाएंगे शॉक

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एक और अफ्रीकी देश में तख्तापलट, सैनिकों के ग्रुप ने टीवी पर लाइव आकर किया ऐलान
जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?