
Eswatini King Mswati Royal Family: स्वाजीलैंड (अब इस्वातिनी) के राजा मस्वाती तृतीय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, ये वीडियो जुलाई 2025 का है, जब संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी पहुंचने पर इस अफ़्रीकी सम्राट की भव्य जीवनशैली नजर आती है। इस वीडियो में इस्वातिनी के राजा मस्वाती को उनकी 15 बीवियों 30 बच्चों और 100 से ज्यादा नौकरों की फौज के साथ एयरपोर्ट पर प्रवेश करते हुए दिखाया गया है। ये सभी जब हवाई जहाज से उतरे तो वहां मौजूद कर्मचारी भी हैरान रह गए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अबू धाबी यात्रा के दौरान राजा मस्वाती तृतीय के साथ उनके बीवी, बच्चों और कर्मचारियों की फौज देखकर कुछ समय के लिए एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल दिखा। करीब 150 लोगों के साथ आए राजा के शाही दल के लिए सुरक्षा अधिकारियों को कई टर्मिनल तक बंद करने पड़े। वहीं, इस वीडियो को देखकर लोगों ने इस राजा की जमकर आलोचना की। कुछ यूजर्स ने तो राजा मस्वाती तृतीय की आलीशान लाइफस्टाइल और देश की आम जनता की गरीबी को लेकर भी बात की।
ये भी पढ़ें : भारत का वो गांव जहां साड़ी पहनकर नाचते हैं मर्द, भुगत रहे 200 साल पुरानी 1 गलती की सजा
एक यूजर ने राजा मस्वाती की लाइफस्टाइल को लेकर लिखा- "ये शख्स पर्सनल जेट में घूमता है, जबकि उसके लोग भूख से मर रहे हैं। वहीं, एक अन्य ने मजाक में कहा- "क्या उनके घर में सभी पत्नियों को मैनेज करने के लिए क्या कोई को-ऑर्डिनेटर है। एक और शख्स ने लिखा- अपने देश में लोगों के पास बिजली नहीं है और इनकी जिंदगी देखो।
मस्वाती तृतीय इस्वातिनी के राजा और स्वाजी के शाही परिवार के मुखिया हैं। उनका असली नाम मखोसेटिव दलामिनी है। वे एक निरंकुश राजतंत्र के प्रमुख हैं। क्योंकि सरकार की सभी चीजों पर वीटो का अधिकार प्राप्त है और उन्हें खुद संवैधानिक रूप से कोई सजा नहीं हो सकती। मस्वाती का जन्म स्वाजीलैंड के मंजिनी में राजा सोभुजा द्वितीय और उनकी छोटी पत्नी नटफोम्बी तफवाला के यहां 25 अप्रैल 1986 को हुआ था। 18 साल की उम्र में उन्हें मस्वाती तृतीय का ताज पहनाया गया। बता दें कि मस्वाती के पिता सोभुजा ने 70 से ज्यादा शादियां की थीं, जिनसे उनके 210 से ज्यादा बच्चे और 1000 से ज्यादा नाती-पोते हैं।
अपनी आलीशान लाइफस्टाइल के लिए मशहूर मस्वाती पारंपरिक रीति-रिवाजों को निभाते चले आ रहे हैं। उके बारे में कहा जाता है कि वो हर साल रीड डांस सेरेमनी के दौरान अपने लिए एक नई दुल्हन सिलेक्ट करते हैं। ये एक तरह से स्वाजीलैंड के शाही परिवार में सदियों से चली आ रही परंपरा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मस्वाती के पास करीब 1 अरब डॉलर से ज्यादा (8800 करोड़ रुपए) की संपत्ति है। उनके पास कई आलीशान महल, लग्जरी कारों का काफिला और प्राइवेट जेट भी है। राजा के पास जहां अकूत दौलत है, वहीं प्रजा की बात करें तो स्वाजीलैंड के लोग प्रति दिन 1.25 डॉलर यानी 110 रुपए से भी कम पर गुजारा करते हैं।
ये भी देखें : मौत का नाच: 1 औरत ने शुरू किया डांस, उसके पीछे नाचते-नाचते मरने लगे लोग..पलक झपकते बिछ गईं 400 लाशें
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।