
इथियोपिया में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत देखने को मिला। दौरे के दौरान जब पीएम मोदी के सामने विदेशी सिंगर ने वंदे मातरम गाया तो वह खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने दोनों हाथ उठाकर जो रिएक्शन दिया उसे देख हर कोई हैरान रह गया।
पीएम मोदी इन दिनों इथियोपिया की यात्रा पर हैं। इस दौरान बेहद खास वीडियो उस समय सामने आया जब वंदे मातरम सुनकर पीएम मोदी खुद को रोक नहीं पाएं। Ethiopian सिंगर ने जब Vande Mataram गाया तो सामने बैठे पीएम मोदी दोनों हाथ उठाकर झूम उठे। इस बेहद खास नजारे को हर भारतवासी पसंद कर रहा है। यह नजारा हर देशभक्त के दिल को छू गया। आपको बता दें कि इससे पहले भी तमाम ऐसे खास वीडियो इस यात्रा के दौरान सामने आएं जिन्हें लोगों के द्वारा पसंद किया जा रहा है। पीएम मोदी के स्वागत में लगे नारे और खास अंदाज में हुआ उनका वेलकम हर किसी को गौरवान्वित कर रहा है।