ये कैसा प्यार: ऑस्ट्रेलिया में भारतीय लड़की को एक्स ब्वायफ्रेंड ने दी ऐसी मौत सुनकर रूह कांप जाए, जानें क्या थी वजह

Published : Jul 11, 2023, 01:35 AM IST
jasmeen

सार

ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय मूल की लड़की को उसके एक्स ब्वायफ्रेंड ने दर्दनाक मौत दी। ब्रेक अप से नाराज पूर्व प्रेमी ने लड़की को जिंदा ही कब्र में दफन कर दिया। कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा। 

वर्ल्ड न्यूज। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल की लड़की जसमीन कौर नर्सिंग की छात्रा थी। जसमीन की उसके एक्स ब्वायफ्रेंड ने दो साल पहले हत्या कर दी थी। उसके पूर्व प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था लेकिन अब उसके जुर्म कबूल करने के बाद कोर्ट ने आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आरोपी ने जब मर्डर की पूरी दास्तां सुनाई तो जज से लेकर कोर्ट रूम में बैठे सभी लोगों की रूह कांप गई। 

हाथ-पांव और मुंह बांधकर जिंदा दफन किया
भारतीय मूल के पूर्व प्रेमी तारिकजोत सिंह ने बताया कि उसने एक साथी से कार लेकर 21 साल की जसमीन कौर का पहले अपहरण कर लिया। तारिक ने बताया कि उसने जसमीत को पहले पीटा और फिर हाथ-पांव और मुंह बांधकर गाड़ी की डिक्की में भरकर उसके ऑफिस से करीब 650 किमी दूर साउथ ऑस्ट्रेलिया मेें एक कब्रिस्तान ले गया। फिर गहरा गड्ढा खोदकर उसे जिंदा ही दफन कर दिया।

ये भी पढ़ें. MP में लव-सेक्स और मर्डर: अंधेरे में 1.5 किमी पैदल कंधे पर प्रेमिका का शव लादकर चला प्रेमी

गले पर लगाया था चीरा 
तारिकजोत सिंह ने बताया कि जसमीन को दफनाने से पहले उसने उसके गले पर चीरा लगा दिया था। लेकिन दफन करने के बाद भी काफी देर तक उसकी मौत नहीं हुई होगी। कब्र के अंदर काफी देर वह तड़पी होगी। तारिक जोत सिंह ने दो साल बाद अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

ये भी पढ़ें. यूपी के मुजफ्फरनगर में सरेआम पत्नी का मर्डर करके पति ने खुद को मारी गोली, लोग वीडियो बनाते रहे, महिला मदद मांगते हुए मर गई

ब्रेक करना नहीं हुआ बर्दाश्त 
जसमीन कौर और तारिकजोत सिंह के बीच प्रेम संबंध थे लेकिन बाद में कुछ आपसी विवाद पर दोनों सेपरेट हो गए थे। इसके बाद भी तारिकजोत बार-बार जसमीन का पीछा करता था। जसमीन ने परेशान होकर पुलिस  में भी शिकायत की थी जिससे तारिक का गुस्सा और बढ़ गया था। मार्च 2021 में तारिकजोत ने अपनी पूर्व प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया। 

शुरू में हत्या से इनकार किया
तारिकजोत ने शुरुआत में हत्या से इनकार किया और कहा कि कौर ने आत्महत्या की थी और उसने शव को दफना दिया था, लेकिन अब उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पुतिन एयरपोर्ट पर उतरे, PM मोदी ने किया ऐसा स्वागत… रूस हुआ हैरान!
'हाथ मिलाया-गले लगे' PM Modi ने कैसे किया दोस्त पुतिन का ग्रांड वेलकम-Watch Video