डोनाल्ड ट्रम्प की हत्या की कोशिश, AK-47 लेकर आया हमलावर, जानें कैसे बची जान

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर रविवार को फ्लोरिडा के एक गोल्फ कोर्स पर जानलेवा हमला हुआ। गुप्तचर एजेंटों ने एक बंदूकधारी को ट्रम्प के पास देखा और गोलीबारी के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। संदिग्ध के पास एक एके-47 राइफल बरामद हुई है।

Vivek Kumar | Published : Sep 16, 2024 1:01 AM IST / Updated: Sep 16 2024, 06:57 AM IST

वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) की एक बार फिर जान लेने की कोशिश हुई है। रविवार को वह हत्या के दूसरे प्रयास में भी बच गए। ट्रम्प फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में अपने गोल्फ कोर्स में खेल रहे थे तभी यह घटना हुई।

अमेरिकी जांच एजेंसी FBI के अधिकारियों ने बताया है कि अमेरिकी खुफिया सेवा के एजेंटों ने ट्रम्प के गोल्फ कोर्स के पास झाड़ियों में एक बंदूकधारी को देखा और उस पर गोली चला दी। उसके पास एक एके-47 राइफल थी। संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Latest Videos

बंदूकधारी पर सीक्रेट सर्विस के एजेंटों ने चलाई चार गोली

न्यूयॉर्क टाइम्स और फॉक्स न्यूज ने बताया है कि संदिग्ध की पहचान हवाई के 58 साल के रयान वेस्ले राउथ के रूप में हुई है। पाम बीच काउंटी के शेरिफ रिक ब्रैडशॉ ने बताया कि एजेंटों ने बंदूकधारी को लगभग 365 से 457 मीटर दूर देखा। उसपर कम से कम चार राउंड गोलियां चलाईं।

एजेंटों द्वारा गोली चलाए जाने के बाद संदिग्ध ने अपनी राइफल जमीन पर गिरा दी। वह दो बैग और अन्य सामान फेंककर एक काले रंग की निसान कार में भाग गया। एक व्यक्ति ने संदिग्ध को देखा और उसकी कार और लाइसेंस प्लेट की तस्वीरें लेने में कामयाब रहा। बाद में उसे पकड़ लिया गया।

 

 

डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, "मेरा संकल्प और मजबूत हो गया"

जान लेने की दूसरी कोशिश होने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, "मेरे जीवन पर एक और हमले के बाद मेरा संकल्प और भी मजबूत हो गया है। डरो मत! मैं सुरक्षित और स्वस्थ हूं। किसी को चोट नहीं लगी। भगवान का शुक्र है! लेकिन, इस दुनिया में ऐसे लोग हैं जो हमें रोकने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। मैं आपके लिए लड़ना बंद नहीं करूंगा। मैं कभी धीमा नहीं पड़ूंगा। मैं कभी हार नहीं मानूंगा। कभी आत्मसमर्पण नहीं करूंगा। मेरा समर्थन करने के लिए मैं हमेशा आपसे प्यार करूंगा। अपनी एकता के माध्यम से हम अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे।"

इससे पहले 13 जुलाई को ट्रम्प पर हुआ था हमला

बता दें कि इससे पहले 13 जुलाई 2024 को ट्रम्प पर हमला हुआ था। वह पेंसिलवेनिया के बटलर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान एक हमलावर ने उनपर गोली चलाई। गोली ट्रम्प के कान में लगी थी।

यह भी पढ़ें- सिलिकॉन वैली में भारतीय शख्स का आलीशान घर देख चौंधिया जाएंगी आंखें

Share this article
click me!

Latest Videos

पितृ दोष के होते हैं ये 5 संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज । Pitru Paksha 2024
Siddhivinayak Ganapati Live Darshan | गणेश चतुर्थी 2024 | मुंबई गणेशोत्सव | Siddhivinayak Ganapati
'नफरत की दुकान और मोहब्बत का बोर्ड' गुस्से में क्यों आग बबूला हुए PM Modi
रांची में 'जावा' के साथ हुआ PM Modi का स्वागत, बताया दिलचस्प किस्सा
Ravneet Bittu: 'राहुल गांधी देश के नंबर-1 आतंकी' #Shorts