पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) की पूर्व पत्नी रेहम खान (Reham Khan) ने कहा है कि इमरान खान को बॉलीवुड में मौका मिलना चाहिए। वह अच्छे कॉमेडियन हैं। वह कपिल शर्मा के शो में नवजोत सिंह सिद्धू की जगह ले सकते हैं।
इस्लामाबाद। प्रधानमंत्री की कुर्सी से विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव द्वारा बेदखल किए गए इमरान खान (Imran khan) इन दिनों बौखलाए हुए हैं। वह खुद को हटाए जाने के लिए अमेरिकी साजिश को जिम्मेदार बता रहे हैं। वह कह रहे हैं कि अब मैं और अधिक खतरनाक हो जाऊंगा। इस बीच उनकी पूर्व पत्नी रेहम खान (Reham Khan) ने उन्हें बहुत बड़ा कॉमेडियन कहा है। रेहम ने कहा है कि इमरान कपिल शर्मा शो में नवजोत सिंह सिद्धू की जगह ले सकते हैं।
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार रेहम खान ने कहा कि इमरान खान के पास "हास्य प्रतिभा" है। रेहम खान ने इससे पहले इमरान खान को भ्रम में रहने वाला इंसान और मिनी-ट्रम्प कहा था। एक पाकिस्तानी रिपोर्टर से बात करते हुए रेहम ने इमरान खान का मजाक उड़ाते हुए कहा कि उन्हें बॉलीवुड में हाथ आजमाना चाहिए। वह उनके इस बयान का भी उल्लेख करती दिखाई दीं कि कोई भी महाशक्ति भारत के लिए शर्तों को निर्धारित नहीं कर सकती। उनकी बर्खास्तगी के पीछे अमेरिकी दबाव था।
इमरान को मिले बॉलीवुड में मौका
रेहम खान ने कहा कि इमरान खान को बॉलीवुड में मौका दिया जाना चाहिए। उनके पास अच्छा कॉमेडियन टैलेंट है। कपिल शर्मा शो में पाजी (नवजोत सिंह सिद्धू) की जगह खाली होने के कारण उन्हें वहीं रखा जा सकता है। पाजी से उनकी अच्छी दोस्ती है। रेहम खान ने मुस्कुराते हुए रिपोर्टर से कहा, "वह भावुक हो गए हैं। मुझे लगता है कि भारत को उनके लिए जगह बनानी चाहिए, शायद बॉलीवुड। मेरा मानना है कि वह ऑस्कर विजेता प्रदर्शन दे सकते हैं।"
शेरो-शायरी भी करने लगे हैं इमरान
इमरान खान को आप एक नायक या खलनायक के रूप में देखती हैं। यह पूछे जाने पर रेहम ने कहा कि यह उनके ऊपर है। बॉलीवुड में नायक खलनायक बन जाते हैं। कई बार खलनायक अधिक लोकप्रिय हो जाते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि उनके पास हास्य प्रतिभा भी है। अगर वह और कुछ नहीं तो वह कपिल शर्मा के शो में जा सकते हैं। वह पाजी (नवजोत सिंह सिद्धू ) का स्थान ले सकते हैं। जैसा कि हम देख सकते हैं कि वह अब शेरो-शायरी भी करने लगे हैं।
यह भी पढ़ें- सामने आने लगे इमरान खान के कच्चे-चिट्ठे, 18 करोड़ रुपए में बेच दिया गिफ्ट में मिला नेकलेस
इमरान खान ने पेशावर की रैली में कहा था- अब हो जाऊंगा और अधिक खतरनाक
रेहम ने यह बयान इमरान खान की पेशावर रैली के बाद दिया है। पेशावर की रैली में इमरान खान ने आधी रात को अविश्वास प्रस्ताव पर सवाल उठाते हुए विपक्ष के साथ-साथ न्यायपालिका पर भी निशाना साधा था। इमरान खान ने कहा था, "मैं न्यायपालिका से पूछता हूं कि जब आपने रात के अंधेरे में अदालत खोली ... यह देश मुझे 45 साल से जानता है। क्या मैंने कभी कानून तोड़ा है? जब मैंने क्रिकेट खेला, तो क्या कभी किसी ने मुझ पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया? जब मैं सरकार का हिस्सा था तब मैं खतरनाक नहीं था, लेकिन अब मैं और अधिक खतरनाक हो जाऊंगा।"
यह भी पढ़ें- अमेरिका ने शहबाज शरीफ को दी बधाई, नई सरकार के साथ सहयोग की जताई उम्मीद