
सिडनी में हुई घटना के बाद कई चौंकाने वाली बाते सामने आ रही हैं। इस बीच विदेशी मामलों के जानकार अभिषेक खरे के द्वारा इस घटना का विश्लेषण किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना के पीछे की क्या वजह हो सकती है।
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में स्थित बोंडी (Bondi) या Bondai बीच में बीती रात यानी 14 दिसंबर को यहूदियों के फेस्टिवल हनुका में दो आतंकियों ने हमला किया। इस घटना में 15 व्यक्तियों की मौत हो गई, 40 व्यक्ति घायल हैं। इस आतंकी घटना में शामिल हमलावर के नाम साजिद अकरम और नावेद अकरम बताएं जा रहे हैं। जिनका संबंध कथिततौर पर पाकिस्तान से बताया जा रहा है। पूरी दुनिया के नेताओं ने इस घटना का विरोध किया और इजरायल के पूर्व इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी कहा है कि वह पूर्व में भी ऑस्ट्रेलिया को इस तरह की यहूदियों के खिलाफ हमले के बारे में चेतवनी दे चुके हैं। अब इजरायल गुप्तचर संस्था मोसाद ने इस घटना में ईरान के शामिल होने की शंका भी जताई है।