पाकिस्तान : कराची यूनिवर्सिटी के सामने चार मंजिला इमारत में विस्फोट, 3 लोगों की मौत

Published : Oct 21, 2020, 11:17 AM ISTUpdated : Oct 21, 2020, 11:22 AM IST
पाकिस्तान : कराची यूनिवर्सिटी के सामने चार मंजिला इमारत में विस्फोट, 3 लोगों की मौत

सार

पाकिस्तान के गुलशन-ए-इकबाल में कराची यूनिवर्सिटी मस्कन गेट के सामने एक 4 मंजिला इमारत में विस्फोट हो गया। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

कराची. पाकिस्तान के गुलशन-ए-इकबाल में कराची यूनिवर्सिटी मस्कन गेट के सामने एक 4 मंजिला इमारत में विस्फोट हो गया। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं।


डॉन न्यूज के मुताबिक, इस इलाके में मंगलवार को भी एक इमारत में धमाका हुआ था। इस हादसे में पांच लोग घायल हुए थे। जिस बिल्डिंग में बुधवार को धमाका हुआ, वहां से पाकिस्तान के सबसे बड़े सामाजिक संगठन ईधी फाउंडेशन का ऑफिस कुछ ही मीटर की दूरी पर है।

बम धमाके का शक
पाकिस्तानी मीडिया ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि धमाके की आवाज और वहां फैली बदबू से बम धमाके का ही शक है। घायलों अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट दूसरी मंजिल पर हुआ। जिस घर में विस्फोट हुआ वहां का सामान और कुछ लोहे के टुकड़े करीब 500 मीटर दूर तक देखे गए।
 

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Thailand: जहां बंदरों के लिए लगता है भंडारा, जानिए 10 FACTS
एक फांसी, कई सवाल: कौन है इरफान सुल्तानी? जिसने ट्रंप को ईरान पर सख्ती को किया मजबूर