परिवार ने रेस्त्रां में खाया खाना, मगर कर गए ऐसी हरकत सोशल मीडिया पर हजारों यूजर बोले- इनसे गंदा कोई नहीं

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक केएफसी रेस्त्रां (KFC Restaurants) की तस्वीर वायरल (Viral Photo) हो रही है। इसमें दावा किया जा रहा है कि एक असभ्य परिवार जिसमें आठ से दस लोग शामिल थे, यहां खाने आए, मगर अपने पीछे इतनी गंदगी छोड़ गए। वे अपना फैलाया हुआ कचरा डस्टबिन में भी नहीं फेंक सके। 

नई दिल्ली। सोशल मीडिया (Social Media) पर एक केएफसी रेस्त्रां (KFC Restaurants) की मेज की तस्वीर जमकर वायरल (Viral Photo) हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर सऊदी अरब (Saudi Arab) के रियाद (Riyadh) शहर में एक रेस्त्रां की है। यह तस्वीर केएफसी के एक आउटलेट (KFC Outlet) की है और इसे एक असभ्य परिवार द्वारा वहां खाने के बाद मेज पर ली गई फोटो की है। इस फोटो ने इंटरनेट की दुनिया में खलबली मचा दी है। 

यह फोटो सोशल मीडिया साइट रेडिट (Reditt) पर शेयर की गई है। फोटो में रियाद के एक रेस्त्रां के तीन मेज पर केएफसी कंटेनर के ढेर लगे हैं और आधे-अधूरे खाकर छोड़े गए बर्तन फैले हैं। यह मेज इतनी गंदी छोड़ी गई है और इस पर इतना कचरा फैला है कि मेज की सतह दिखाई ही नहीं पड़ रही। यह असभ्य परिवार मेज ही नहीं रेस्त्रां की फर्श भी बेहद गंदी करके गया है। सोशल मीडिया पर इस फोटो के आने के बाद हजारों लोग इसे देख और शेयर कर चुके हैं। 

Latest Videos

रेडिट यूजर ने शेयर की फोटो, कहा- आज तक इतनी गंदगी रेस्त्रां में नहीं देखी 
वहीं, न्यूजवीक की रिपोर्ट के अनुसार, जिस रेडिट यूजर ने इस फोटो को शेयर किया, उसने दावा किय है गंदगी छोड़ने वाले इस परिवार के आठ से दस सदस्य रेस्त्रां में खाने आए थे और अपने पीछे मेज पर और फर्श पर यह कचरा छोड़ गए। यूजर के मुताबिक, वह मेज पर और फर्श पर इतनी गंदगी देखकर हैरान था। यह इतना गंदा था कि सफाई के लिए तीन सफाईकर्मी लगाने पड़े और सामान्य से ज्यादा मेहनत उन्हें करनी पड़ी। यह तस्वीर उन्होंने इसलिए ली, क्योंकि किसी रेस्त्रां में आजतक इतनी गंदगी और गड़बड़ी कहीं नहीं देखी। 

सोशल मीडिया पर मौजूद हर शख्स इस असभ्य परिवार से नाराज 
बहरहाल, सिर्फ पोस्ट करने वाला शख्स ही नहीं बल्कि, सोशल मीडिया पर मौजूद इसे देखने वाला हर शख्स इससे नाराज है और असभ्य परिवार के प्रति अपने गुस्से का इजहार कर रहा है। एक यूजर ने लिखा, सचमुच कचरा। एक अन्य ने लिखा- मुझे उन सफाई करने वालों के लिए बेहद बुरा लग रहा है, जिन्हें ऐसे गंदे लोगों से निपटना पड़ता है। अपना कचरा फेंकना इतना भी मुश्किल नहीं है। एक यूजर ने लिखा कि अपना कचरा फेंकने के लिए परिवार को कहीं बहुत दूर देखने की जरूरत नहीं थी। दस फीट से भी कम दूरी पर डस्टबिन रखा है, वे इसे वहां भी ले जाकर नहीं फेंक पाए। 

गंदगी फैलाने पर कड़ी सजा, मगर इस परिवार को फिलहाल कुछ नहीं होगा 
न्यूजवीक की रिपोर्ट की मानें तो सऊदी अरब में गंदगी फैलाने वालों के लिए कड़ी सजा का प्रावधान है। जो लोग सार्वजनिक जगह पर कूड़ा फेंकते हैं या गंदगी फैलाते हैं, उन्हें पहली बार में 500 सऊदी रियाल या 133 डॉलर का जुर्माना भरना पड़ता है। वहीं दूसरी बार ऐसा करने पर उन्हें इसका दोगुना जुर्माना देना पड़ता है और यह रकम बढ़ती जाती है। बहरहाल, इस असभ्य परिवार के लिए राहत की बात यह है कि उन्हें फिलहाल कोई जुर्माना नहीं देना होगा, क्योंकि यह रेस्त्रां के भीतर का मामला था और इसलिए वे जुर्माने या सजा से बच गए। 

हटके में खबरें और भी हैं..

पत्नी ने सुहागरात पर पतिदेव को सैंडल से पीटा और भाग गई मायके, बत्ती-पानी कनेक्शन भी कराया गुल!

लोग कुत्ते-बिल्ली पालते हैं इस शख्स ने पाली खतरनाक मकड़ी, छिपकली तक खा जाती है

दादी ने पोती को पिलाई व्हिस्की, थोड़ी देर बाद हुआ कुछ ऐसा कि बाेली- मैंने सब बर्बाद कर दिया 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: चौराहे पर खड़े होकर रिपोर्टर ने दिखाई प्रयागराज की भव्यता
Delhi Elecion 2025: अब तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को दिया जोर का झटका
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज
महाकुंभ 2025: 55 फीट की ऊंचाई पर 18 साल से जल रही अखंड ज्योति
Delhi Election 2025: केजरीवाल को पुजारियों का आशीर्वाद!