पाकिस्तानी फैशन डिजाइनर ने ब्राइडल कलेक्शन पेश करते हुए लोगों से कहा - नहीं लें दहेज, मैसेज हुआ वायरल

पाकिस्तानी फैशन डिजाइनर अली जीशान (Ali Xeeshan) ने अपना नया ब्राइडल कलेक्शन लॉन्च करते हुए दहेज प्रथा के खिलाफ अभियान छेड़ा है। अली जीशान ने 'यूनाइटेड नेशन्स एंटिटि फॉर जेंडर इक्वालिटी एंड द इम्पावरमेंट ऑफ वुमन ऑफ पाकिस्तान' के साथ मिल कर दहेज प्रथा के खिलाफ यह अभियान शुरू किया।
 

इंटरनेशनल डेस्क। पाकिस्तानी फैशन डिजाइनर अली जीशान (Ali Xeeshan) ने अपना नया ब्राइडल कलेक्शन लॉन्च करते हुए दहेज प्रथा के खिलाफ अभियान छेड़ा है। अली जीशान ने 'यूनाइटेड नेशन्स एंटिटि फॉर जेंडर इक्वालिटी एंड द इम्पावरमेंट ऑफ वुमन ऑफ पाकिस्तान' के साथ मिल कर दहेज प्रथा के खिलाफ यह अभियान शुरू किया। जीशान ने अपने ब्राइडल कलेक्शन का टाइटल 'नुमाइश' (Numaish) रखा है। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

क्या दिखाया गया तस्वीरों और वीडियो में
जीशान के कलेक्शन की तस्वीरों और वीडियो में दिखाया गया है कि एक दुल्हन लाल लहंगा-चुन्नी पहने हुए एक गाड़ी को खींच रही है, जिस पर उसके माता-पिता का दिया दहेज का सामाना रखा है और दूल्हा उस पर बैठा है। दुल्हन को गाड़ी खींचने में काफी परेशानी हो रही है और उसकी आंखों से आंसू निकल रहे हैं। यह एक सिम्बॉलिक तस्वीर है। 

Latest Videos

क्या कहा जीशान ने
जीशान ने कहा कि पाकिस्तानी परिवार अपनी जिंदगीभर की मेहनत की कमाई को बेटी की शिक्षा पर खर्च करने की जगह उसके लिए दहेज जुटाने में लगे रहते हैं, जबकि शिक्षा का महत्व कहीं ज्यादा है। यह दहेज प्रथा के खिलाफ जीशान का सबसे नया कलेक्शन है। इसे यूएन वुमन पाकिस्तान (UN Women Pakistan) के साथ मिल कर 'पैंटीन हम ब्राइडल कॉउचर वीक' 2021 (Pantene HUM Bridal Couture Week 2021) में लॉन्च किया गया। इस अभियान के तहत लोगों से कहा जाता है कि वे दहेज लेना और देना बंद करें।

जीशान ने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया वीडियो
डिजाइनर जीशान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर इससे जुड़ा वीडियो अपलोड किया है। इसमें यह दिखाया गया है कि दहेज लोगों के लिए कितना बड़ा बोझ बनता जा रहा है। जीशान ने कहा कि जो खर्च लड़कियों की शादी में दहेज पर किया जाता है, वही अगर उनकी शिक्षा पर किया जाए तो उन्हें आगे बढ़ने और आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी।  


 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन