फुटबॉल विश्व कप फाइनल में शांति का संदेश देना चाहते थे यूक्रेन के राष्ट्रपति, फीफा ने खारिज कर दिया अनुरोध

Published : Dec 17, 2022, 07:14 PM ISTUpdated : Dec 17, 2022, 07:16 PM IST
फुटबॉल विश्व कप फाइनल में शांति का संदेश देना चाहते थे यूक्रेन के राष्ट्रपति, फीफा ने खारिज कर दिया अनुरोध

सार

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की फुटबॉल विश्वकप के दौरान शांति का संदेश देना चाहते थे। फीफा ने जेलेंस्की के अनुरोध को खारिज कर दिया है। फीफा का मानना है कि खेल आयोजन से राजनीतिक मैसेज देना ठीक नहीं है।

दोहा। रूस और यूक्रेन के बीच जंग (Russia Ukraine War) जारी है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की दुनियाभर में अपने देश पर रूस द्वारा किए गए हमले को लेकर बात करते रहे हैं। वह अपने संबोधनों में रूस के खिलाफ कार्रवाई करने और यूक्रेन की मदद की गुहार लगाते रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने कतर में चल रहे फुटबॉल विश्वकप के दौरान भी अपना संदेश देने की कोशिश की, लेकिन फीफा ने उनके अनुरोध को खारिज कर दिया है। 

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार जेलेंस्की ने अनुरोध किया था कि वह वर्ल्ड कप फाइनल में शांति का संदेश देना चाहते हैं। विश्व कप के आयोजक फीफा ने जेलेंस्की के अनुरोध को खारिज कर दिया है। जेलेंस्की मैच शुरू होने से पहले वीडियो के माध्यम से संदेश देना चाहते थे। इस संबंध में यूक्रेन और फीफा के बीच बातचीत जारी है। गौरतलब है कि यूक्रेनी राष्ट्रपति ने बार-बार सरकारी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विश्व मंच पर शांति और सहायता की अपील की है। उन्होंने इजरायल की संसद, अमेरिकी सांसदों, ग्रैमी अवार्ड्स, कान फिल्म महोत्सव और जी20 शिखर सम्मेलन में अपनी बात रखी है। 

राजनीतिक मैसेज नहीं देना चाहता फीफा 
दूसरी ओर फीफा का मानना है कि खेल आयोजन से राजनीतिक मैसेज देना ठीक नहीं है। विश्व कप के आयोजन के दौरान एलजीबीटीक्यू लोगों और प्रवासी श्रमिकों के साथ व्यवहार को लेकर कतर की आलोचना बढ़ी है। इसपर फीफा प्रमुख जियानी इन्फेंटिनो ने यूरोप और पश्चिम पर पाखंडी रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। 

यह भी पढ़ें- FIFA World Cup Final: क्या अर्जेंटीना टीम-लियोनेल मेसी का SBI में है अकाउंट? क्यों ट्रेंड करने लगा बैंक पासबुक

फीफा ने खिलाड़ियों को इंद्रधनुष-थीम वाले और भेदभाव-विरोधी आर्मबैंड पहनने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। प्रशंसकों को खेल के दौरान राजनीतिक संदेश देने वाले झंडे दिखाने से रोका गया है।  हालांकि, विश्व कप के आयोजकों ने फिलीस्तीनी झंडा दिखाने को अपवाद के रूप में अनुमति दी है। यूक्रेन पर आक्रमण के बाद रूस की टीम को टूर्नामेंट से प्रतिबंधित कर दिया गया था। 

यह भी पढ़ें- FIFA World Cup 2022: जानें फीफा विश्वकप विजेता को कितना मिलेगा ईनाम? बाकी टीमों की ईनामी राशि ये है...
 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?
अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?