अमेरिका के एक हाईस्कूल में गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा शहर, तीन छात्रों को गोली लगी, एक की मौत

पुलिस ने बताया कि किशोरों को गोली कैसे लगी यह पता लगाया जा रहा है। वैसे लगता है कि गोली किसी गुजरते वाहन से आई है। उन्होंने कहा कि जिस वक्त वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया, तीनों किशोर स्कूल की बिल्डिंग से बाहर थे।

वाशिंगटन। अमेरिकी राज्य के एक स्कूल में सोमवार को हुई गोलीबारी में एक किशोर की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। राज्य की राजधानी शहर (Des Moines) के केंद्र में स्थित ईस्ट हाई स्कूल में दोपहर के वक्त यह वारदात हुई। वारदात के बाद पहुंचे बचाव दल ने तीन घायल किशोरों को अस्पताल पहुंचाया जहां एक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

Des Moines शहर के जन सूचना अधिकारी, सार्जेंट पॉल पारिजेक ने बताया कि विभाग को स्कूल में गोलीबारी की सूचना देने वाली कई कॉलें मिलीं थीं। सूचना पर जब अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने तीन किशोरों को बंदूक की गोली से घायल पाया, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन इन घायलों में एक को नहीं बचाया जा सका।

Latest Videos

कैसे हुई वारदात, हो रही जांच

पुलिस ने बताया कि किशोरों को गोली कैसे लगी यह पता लगाया जा रहा है। वैसे लगता है कि गोली किसी गुजरते वाहन से आई है। उन्होंने कहा कि पीड़ित स्कूल परिसर में थे। लेकिन जिस वक्त वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया, तीनों किशोर स्कूल की बिल्डिंग से बाहर थे।

स्कूल को बंद किया गया

डेस मोइनेस पब्लिक स्कूल के आधिकारिक अकाउंट पर एक ट्वीट के अनुसार, शूटिंग की प्रारंभिक रिपोर्ट के बाद ईस्ट हाई को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। उधर, संभावित संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, लेकिन कोई आरोप दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस के बयान में यह नहीं बताया गया है कि कितने संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था या वे कौन थे।

अमेरिका में गोलीबारी आम घटना

संयुक्त राज्य अमेरिका में आग्नेयास्त्रों से जुड़ी सामूहिक हत्याएं एक आम घटना है। लचीले बंदूक और हथियारों के कानूनों की वजह से यहां इसको रखना बेहद आमबात है। यहां आए दिन स्कूलों में गोलीबारी की घटनाएं सामने आती रहती हैं। बंदूक या किसी अन्य प्रकार के खतरनाक शस्त्र रखने या खरीदने पर अमेरिका में रोक नहीं है।

यह भी पढ़ें:

यूक्रेन ने रूसी सैनिकों का कराया परेड, युद्धबंदियों की माताओं को बुला रहा, रेडक्रॉस ने दुव्यर्वहार न करने की दी चेतावनी

ब्रिटिश संसद में विदेश मंत्री ने कहा कि रूस पर भारत निर्भर है इसलिए साधा है चुप्पी, एस.जयशंकर से बात की जा रही

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
Iran Israel War: Hezbollah के साथ जंग का इजराइलियों में खौफ, कई लोगों ने छोड़ा देश। Netanyahu
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड