विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ईरान के राष्ट्रपति से की मुलाकात, व्यापार समेत सुरक्षा मुद्दों पर हुई बात

Published : Dec 23, 2019, 09:03 PM IST
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ईरान के राष्ट्रपति से की मुलाकात, व्यापार समेत सुरक्षा मुद्दों पर हुई बात

सार

जयशंकर दो दिवसीय यात्रा पर ईरान में हैं उन्होंने अपने ईरानी समकक्ष जावद जरीफ के साथ रविवार को 19 वें संयुक्त आयोग बैठक की सह-अध्यक्षता की  

तेहरान: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी से मुलाकात की और उन्हें संयुक्त आयोग की बैठक के नतीजों तथा द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति से अवगत कराया। जयशंकर दो दिवसीय यात्रा पर ईरान में हैं। उन्होंने अपने ईरानी समकक्ष जावद जरीफ के साथ रविवार को 19 वें संयुक्त आयोग बैठक की सह-अध्यक्षता की। इस दौरान दोनों देश रणनीतिक चाबहार परियोजना पर कार्य में तेजी लाने को भी सहमत हुए।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ''मेरी इतनी शालीनतापूर्वक अगवानी करने के लिए धन्यवाद राष्ट्रपति डॉ हसन रूहानी। उन्हें संयुक्त आयोग के नतीजों से और हमारे द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति से अवगत कराया।''

ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद से मुलाकात

गौरतलब है कि चाबहार बंदरगाह को भारत, ईरान और अफगानिस्तान संयुक्त रूप से विकसित कर रहा है। इसे मध्य एशियाई देशों के साथ व्यापार के लिए स्वर्णिम अवसरों का द्वार माना जा रहा है। जयशंकर ने ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद से भी मुलाकात की और क्षेत्रीय सुरक्षा एवं द्विपक्षीय संबंधों के कई मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि ईरान के विदेश मंत्री के साथ क्षेत्रीय एवं वैश्विक परिदृश्य पर उनकी बहुत अच्छी बातचीत हुई। उन्होंने कहा, ''भारत और ईरान अपने साझा हितों पर करीबी रूप से काम करते रहेंगे।''

उल्लेखनीय है कि भारत तेल का दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है। हाल फिलहाल तक इराक और सऊदी अरब के बाद ईरान तीसरा सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता (भारत को तेल का) है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

हमास को आतंकी संगठन घोषित करे भारत, इजराइल ने कहा- मंडरा रहा नया खतरा
एक और अफ्रीकी देश में तख्तापलट, सैनिकों के ग्रुप ने टीवी पर लाइव आकर किया ऐलान