लिटिल गुरु सीखा रहा विदेशियों को संस्कृत, बांग्लादेश में भी लोग सीख रहे देवभाषा

 बांग्लादेश में सोमवार को संस्कृत सीखाने वाले एप को लांच किया गया। ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग का इंदिरा गांधी सांस्कृतिक केंद्र द्वारा यह शुभारंभ किया गया। भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद का लिटिल गुरु नाम का ऐप विद्यार्थियों, धार्मिक विद्वानों, भारतविदों, इतिहासकारों और संस्कृत भाषा में रुचि लेने वालों के लिए शुरू किया गया है। 

ढाका। बांग्लादेश में सोमवार को संस्कृत सीखाने वाले एप को लांच किया गया। ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग का इंदिरा गांधी सांस्कृतिक केंद्र द्वारा यह शुभारंभ किया गया। भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद का लिटिल गुरु नाम का ऐप विद्यार्थियों, धार्मिक विद्वानों, भारतविदों, इतिहासकारों और संस्कृत भाषा में रुचि लेने वालों के लिए शुरू किया गया है। 

ऐप संस्कृत सीखने को आसान और मजेदार बनाएगा

Latest Videos

लिटिल गुरु नाम का यह ऐप इंटरैक्टिव प्लेटफॉर्म पर आधारित है। यह संस्कृत सीखने को आसान और मजेदार बनाएगा। यह ऐप संस्कृत सीख रहे लोगों और संस्कृत सीखने की इच्छा रखने वाले लोगों को आसान और मनोरंजक तरीके से भाषा सीखने में मदद करेगा। इस ऐप के अंदर शिक्षा के साथ ही मनोरंजन को जोड़ने के लिए गेम्स, प्रतियोगिता, पुरस्कार जैसे तत्वों का भी इस्तेमाल किया गया है। 
 
कई विदेशियों ने दिखाई रुचि

संस्कृत भाषा में ही बौद्ध, जैन आदि के धार्मिक ग्रंथ हैं। इस वजह से कई देशों में संस्कृत भाषा सीखने की मांग बढ़ रही है। दुनिया भर के कई विश्वविद्यालयों में जहां संस्कृत पढ़ाई जाती है। ऐसी जगहों पर भी लिटिल गुरु ऐप से काफी मदद मिल सकेगी। इससे इन विश्वविद्यालयों में छात्रों और अन्य लोगों को जो संस्कृत सीखने की इच्छा रखते हैं, उनकी मदद करेगा।
 
संस्कृत सीखने को इच्छुक रहते हैं विदेशी

भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद को दुनिया भर से संस्कृत सीखने के लिए आवेदन प्राप्त होते रहे हैं। भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद ने आशा व्यक्त की है कि यह ऐप संस्कृत के प्रचार-प्रसार में और उसे लोकप्रिय बनाने में मदद करेगा। गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara