भारत को हिना रब्बानी ने बताया दादागिरी वाला देश, अमेरिका से कर डाली ये खास अपील

Published : Aug 17, 2025, 03:49 PM IST
Former Pakistani Foreign Minister Hina Khar

सार

Hina Rabbani Khar Pahalgam Attack: पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने भारत को दादागिरी करने वाला देश बताया है। अमेरिका से उन्होंने अपील की है कि भारत के नजरिए के हिसाब से पाकिस्तान को बिल्कुल भी न देखें।

Hina Rabbani Khar US Pakistan Policy: अमेरिका का साथ मिलने के बाद पाकिस्तान के हौसले बुलंद होते हुए दिखाई दे रहे हैं। भारत पर पाकिस्तान के नेता जमकर निशाना साधने का काम कर रहे हैं। पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार का नाम इस लिस्ट में शामिल हो गया है। उन्होंने भारत के खिलाफ आग उगलते हुए उस आक्रामक और दादागिरी वाला देश करार दिया है। उन्होंने अमेरिका से इस बात की भी अपील की है कि वो दक्षिण एशिया भारत की नजरिए से बिल्कुल भी न देखें। बल्कि पाकिस्तान को उसके योगदान के आधार पर देखें।

ये भी पढ़ें- रूस संग क्या युद्ध खत्म करेगा यूक्रेन? डोनाल्ड ट्रंप-व्लादिमीर पुतिन से बातचीत को तैयार

पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर हमला कर नए नियम बना दिए हैं। भारत ये जताने की कोशिश करता है कि अगर उसकी सुरक्षा में कोई कमी है तो वो सीधे पड़ोसी देश पर हमला कर देता है। परिणामों को बिल्कुल भी परवाह नहीं करता है। उन्होंने आतंकवाद के मुद्दे पर कहा कि आतंकवाद सिर्फ़ दक्षिण एशिया में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में "आम" है। इसके अलावा उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा "भारत, एक बहुत बड़ा, जिसे मैं आक्रामक देश कहती हूँ, यह तय करता है कि अगर उनके अपने क्षेत्र में कोई सुरक्षा चूक होती है या कुछ होता है - आतंकवाद दक्षिण एशिया में आम है - तो अब बाकी दुनिया को भी दूसरे देश में, जो एक परमाणु संपन्न राज्य भी है, मिसाइल हमले शुरू करने का अधिकार है, और परिणामों की चिंता न करें और दुनिया के सामने दावा करें कि हमने नए मानदंड स्थापित किए हैं।"

ये भी पढ़ें- 'खुदा ने बनाया मुझे रखवाला', पाकिस्तान की राजनीति में हस्तक्षेप करने से आसिम मुनीर का इनकार

भारत की नजर से पाकिस्तान को देख रहा है अमेरिका

इतना ही नहीं हिना रब्बानी खार ने ये भी कहा,"मुझे लगता है कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने पाकिस्तान को विशेष रूप से भारतीय नज़रिये से देखना शुरू कर दिया है। मुझे लगता है कि संयुक्त राज्य अमेरिका में इस बारे में एक वास्तविकता की जाँच हो रही है कि पाकिस्तान को भारतीय नज़रिये से कैसे नहीं देखा जाना चाहिए, जो पाकिस्तान के प्रति असाधारण रूप से आक्रामक है।"

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

13 लोगों के हत्यारे को पीड़ित के 13 वर्षीय रिश्तेदार ने 80 हजार लोगों के सामने दी फांसी
दिल्ली में पुतिन का पावर शो! मोदी-पुतिन मुलाकात में क्या हुआ? देखिए अंदर की शानदार तस्वीरें