
US Navy Seal: अलकायदा के प्रमुख और कुख्यात आतंकी ओसामा बिन लादेन (Osama bin Laden) को मार गिराने वाले अमेरिका के पूर्व नौसेना सील कमांडो रॉबर्ट ओ'नील ने कैनबिस कंपनी Operator Canna Co शुरू की है। वह न्यूयॉर्क की डिस्पेंसरियों में लाइसेंस लेकर मारिजुआना बेचने की योजना बना रहे हैं। वह अपनी कमाई का एक हिस्सा धर्मार्थ संगठन के माध्यम से विकलांग सैनिकों की सहायता के लिए दान करेंगे।
New York Post की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, "मेरे पास सेना में काम करने का अनुभव है। मैंने सैन्यकर्मियों को पोस्ट-ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर जैसी समस्याओं से जूझते देखा है। इसी वजह से कैनबिस के कारोबार में उतरना चाहता था। यह तनाव दूर करने का एक अच्छा तरीका है।"
रॉबर्ट ने अपनी कंपनी का नाम 'ऑपरेटर' रखा है। यह नौसेना सील के रूप में उनकी सैन्य पृष्ठभूमि से प्रभावित है। उन्होंने कैनबिस किस्मों का नाम भी सैन्य थीम के साथ रखा है। जैसे-'हीलर-इंडिका', 'वॉरियर-सैटिवा' और 'शूटर-हाइब्रिड'।
अपस्टेट न्यूयॉर्क के एक खेत में उगाए जाने वाले कैनबिस प्रोडक्ट शुरू में स्टेटन आइलैंड, क्वींस, अपर वेस्ट साइड और मैनहट्टन के सोहो में द फ्लॉवरी कैनबिस स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे। रॉबर्ट के अनुसार मारिजुआना हाई-टेंशन वाले काम करने वाले लोगों के लिए बहुत जरूरी आराम और मनोवैज्ञानिक राहत दे सकता है। यह शराब और प्रिस्क्रिप्शन दवाओं का एक सुरक्षित विकल्प है।
यह भी पढ़ें- 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा का भारत प्रत्यर्पण टला, जानें क्यों?
बता दें कि सील टीम 6 के पूर्व सदस्य रॉबर्ट ने 2011 में पाकिस्तान के एबटाबाद में एक गुप्त ऑपरेशन के दौरान 9/11 हमलों के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था। वह खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि वह इस मिशन में बच गए। उनका मानना था कि बिन लादेन ने ऐसे विस्फोटक पहने हुए थे जिसमें धमाका होने पर नौसेना सील की पूरी टीम खत्म हो जाती।
यह भी पढ़ें- Elon Musk का सरकारी डेटा पर नज़र? अमेरिकी करदाताओं की जानकारी खतरे में?
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।