लॉन्चिंग में ही गड़बड़ी कर बैठा ट्रम्प का सोशल मीडिया ऐप Truth Social, फिर भी डिमांड में है

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प( Donald Trump) का बहुप्रतीक्षित सोशल मीडिया ऐप ट्रुथ सोशल(social media app Truth Social) लॉन्च कर दिया है। हालांकि लॉन्चिंग के तुरंत  इसमें कुछ तकनीकी गड़बड़ियां सामने आईं। लेकिन बाद में उन्हें दूर कर दिया गया। इससे जुड़ने के लिए अभी भी लाखों लोग प्रतीक्षा कर रहे हैं।

वर्ल्ड न्यूज डेस्क. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प( Donald Trump) का बहुप्रतीक्षित सोशल मीडिया ऐप ट्रुथ सोशल(social media app Truth Social) लॉन्च कर दिया है। हालांकि लॉन्चिंग के तुरंत  इसमें कुछ तकनीकी गड़बड़ियां सामने आईं। लेकिन बाद में उन्हें दूर कर दिया गया। बताया जाता है कि इसमें साइन करते वक्त लोगों को परेशानी हुई। इससे जुड़ने के लिए अभी भी लाखों लोग प्रतीक्षा कर रहे हैं। बाद में ट्रम्प ने एक बयान में कहा कि भारी मांग की वजह से हमने आपको प्रतीक्षा सूची में रखा है। हम आपसे प्यार करते हैं।

फिर से राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने का मूड
ट्रम्प फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने के मूड में हैं। यह सोशल ऐप इसी की एक रणनीति मानी जा रही है। ट्रम्प उन लोगों को टार्गेट कर रहे हैं, जो उन्हें कभी twitter आदि पर फॉलो करते थे। लेकिन एक साल पहले ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब ने ट्रम्प का बैन कर दिया था। तभी उन्होंने अपने खुद के सोशल मीडिया ऐप लाने की ऐलान कर दिया था। एप्पल की रैंकिंग के अनुसार, ट्रम्प का सोशल मीडिया ऐप सोमवार सुबह अमेरिका में टॉप फ्री ऐप था। इसने टॉकिंग बेन द डॉग, बच्चों के गेम, स्ट्रीमिंग सर्विस एचबीओ मैक्स, टिकटॉक, यूट्यूब, इंस्टाग्राफ और फेसबुक को भी पीछे छोड़ दिया था। इस ऐप को ऐप्पल ऐप स्टोर से सीमित संख्या में सब्सक्राइबर्स के लिए डाउनलोड करने की पेशकश हुई थी। शुरुआत में वे लोग जोड़े गए, जिन्होंने पहले ही ऑर्डर किया था। बाकी लोगों को अगले 10 दिनों में यहां एंट्री देने का वादा किया गया है।

Latest Videos

6  जनवरी को कैपिटल दंगे के बाद ट्रम्प को बैन किया गया था
अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव हारने के बाद दौरान 6 जनवरी को कैपिटल में हिंसा भड़क उठी थी। आरोप लगे कि ये हिंसा ट्रम्प के समर्थकों ने की थी। इसके बाद ट्रम्प को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन कर दिया गया था। ट्रम्प मीडिया के सीईओ और पूर्व GOP कांग्रेसी डेविन नून्स ने रविवार को फॉक्स न्यूज से कहा था कि उनका टार्गेट लोगों को उनकी आवाज वापस देना है। संभावना जताई जा रही कि मार्च के आखिर तक यह ऐप पूरी तरह से एक्टिव हो जाएगा। यह दिलचस्प है कि बैन से पहले ट्रम्प ने 60000 बार tweet किया था। उनसे करीब 90 मिलियन फॉलोअर्स जुड़े हुए थे।

twitter की कॉपी
ट्रम्प का IOS प्लेटफार्म वाला सोशल मीडिया ऐप ट्विटर की कॉपी नजर आता है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रुथ सोशल iPhone पर ऑटोमेटिक डाउनलोड हो गया है, जिन्होंने एप्लिकेशन को प्री-ऑर्डर किया था। बाकी लोग ऐपल ऐप स्टोर पर जाकर ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें
Ukraine Russia Tension ने बढ़ाई क्रिप्‍टोकरेंसी इंवेस्‍टर्स की मुसीबत, बिटकॉइन समेत कई करेंसी क्रैश
शादियों के लिए किराए पर ले जाएं 15 हजार में Tata Nano helicopter, मैकेनिक के पास लगा बुकिंग का अंबार
Ukraine Crisis: यूक्रेन में सिर्फ एक अरबपति, देश के 100 अमीरों से दोगुना है मुकेश अंबानी की संपत्ति

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया